ETV Bharat / state

धनबाद: कोविड बेड की संख्या बढ़ाने में जुटा प्रशासन, ICU यूनिट में काॅपर पाइप फिटिंग का काम जारी

धनबाद में SNMMCH के कैथ लैब में 30 बेड के ICU और 100 बेड का नन आइसीयू वार्ड तैयार करने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल तेज कर दी है. कैथ लैब के फर्स्ट फ्लोर पर आइसीयू यूनिट में अब कॉपर पाइप फिटिंग का काम चल रहा है.

administration soon to increase the number of covid beds in dhanbad
धनबाद: कोविड बेड की संख्या बढ़ाने में जुटा प्रशासन, ICU यूनिट में काॅपर पाइप फिटिंग का काम जारी
author img

By

Published : May 2, 2021, 12:35 PM IST

धनबाद: कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखकर जिला प्रशासन लगातार बेडों की संख्या बढ़ाने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में सदर अस्पताल में 60 आइसीयू और 40 नन आइसीयू बेड के चालू होने के बाद अब snmmch के कैथ लैब में भी 30 बेड का आइसीयू और 100 बेड का नन आइसीयू वार्ड तैयार करने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल तेज कर दी है.

उपायुक्त उमाशंकर सिंह दे रहे जानकारी

इसे भी पढ़ें- पुराने विधानसभा भवन में खुलेगा 30 बेड का ऑक्सीजन युक्त हॉस्पिटल, स्पीकर ने दिया निर्देश

बता दें कि कैथ लैब के फर्स्ट फ्लोर पर तेजी से तैयार हो रहे 30 बेड के आइसीयू यूनिट में काॅपर पाइप फिटिंग का काम चल रहा है, जबकि सेकेंड फ्लोर पर भी 100 बेड का नन आइसीयू ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड तैयार कराने की दिशा में प्रशासन बढ़ गया है. हालांकि इस काम में जिला प्रशासन के सामने कई चुनौतियां सामने आयेंगी.

पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर और मैन पावर की कमी हो सकती है, लेकिन जिला प्रशासन इसे भी दो से तीन दिनों में हल करने का दावा कर रहा है. जिले के उपायुक्त उमाशंकर सिंह का कहना है कि मैन पावर की कमी को पूरा करने के लिए प्राइवेट डाॅक्टर काफी संख्या में खुद आगे आ रहे हैं, जिन्हें कोविड ड्यूटी में लगाया जायेगा. इसके अलावा पीएमसीएच की थर्ड इयर की जीएनएम को भी काम पर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज ट्रेंड मैन पावर से ही संभव है.

धनबाद: कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखकर जिला प्रशासन लगातार बेडों की संख्या बढ़ाने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में सदर अस्पताल में 60 आइसीयू और 40 नन आइसीयू बेड के चालू होने के बाद अब snmmch के कैथ लैब में भी 30 बेड का आइसीयू और 100 बेड का नन आइसीयू वार्ड तैयार करने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल तेज कर दी है.

उपायुक्त उमाशंकर सिंह दे रहे जानकारी

इसे भी पढ़ें- पुराने विधानसभा भवन में खुलेगा 30 बेड का ऑक्सीजन युक्त हॉस्पिटल, स्पीकर ने दिया निर्देश

बता दें कि कैथ लैब के फर्स्ट फ्लोर पर तेजी से तैयार हो रहे 30 बेड के आइसीयू यूनिट में काॅपर पाइप फिटिंग का काम चल रहा है, जबकि सेकेंड फ्लोर पर भी 100 बेड का नन आइसीयू ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड तैयार कराने की दिशा में प्रशासन बढ़ गया है. हालांकि इस काम में जिला प्रशासन के सामने कई चुनौतियां सामने आयेंगी.

पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर और मैन पावर की कमी हो सकती है, लेकिन जिला प्रशासन इसे भी दो से तीन दिनों में हल करने का दावा कर रहा है. जिले के उपायुक्त उमाशंकर सिंह का कहना है कि मैन पावर की कमी को पूरा करने के लिए प्राइवेट डाॅक्टर काफी संख्या में खुद आगे आ रहे हैं, जिन्हें कोविड ड्यूटी में लगाया जायेगा. इसके अलावा पीएमसीएच की थर्ड इयर की जीएनएम को भी काम पर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज ट्रेंड मैन पावर से ही संभव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.