धनबादः ईद उल फितर के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर ली है. 21 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे से 24 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से कार्यरत रहेगा. सभी 31 थाना और 22 ओपी में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. 33 थाना क्षेत्र पर प्रशासन विशेष निगरानी रहेगी. इस दौरान 7 जोनल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर- 2311217 और 100 नंबर पर लोग सूचना दे सेकेंगे.
इसे भी पढ़ें- Eid Special: जानिए ईद पर कितनी तरह की बनती हैं सेवइयां और कौन सी सेवई लोगों को आ रही पसंद
ईद उल फितर को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण के साथ संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार और अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए पूरे जिला को 7 जोन में बांटा है. सभी जगह जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी 31 थाना और 22 ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे और 33 थाना क्षेत्रों पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.
इस संयुक्त आदेश के मुताबिक, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, साइबर थाना को सोशल मीडिया के साथ साथ विभिन्न तरह के व्हाट्सएप ग्रुप्स पर भी लगातार नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही साफ सफाई और निर्बाध रूप से विद्युत व पेयजल आपूर्ति करने का आदेश जारी किया गया है.
ईद के अवसर पर जिले को सात जोन में बांट कर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी जोन में बांटा गया है. कतरास जोन में कतरास व बाघमारा के लिए डीटीओ राजेश कुमार सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा निशा मुर्मू, धनबाद में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता और डीएसपी मुख्यालय अमर कुमार पांडेय, चिरकुंडा जोन के निरसा, चिरकुंडा तथा मैथन के लिए डीपीओ महेश भगत व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा पीतांबर सिंह खेरवार प्रभार में रहेंगे.
तोपचांची जोन के तोपचांची व गोमो में उमा शंकर सिंह सहायक आयुक्त उत्पाद तथा पुलिस निरीक्षक तोपचांची जयराम प्रसाद, झरिया के सिंदरी झरिया व जोरापोखर में सतीश चंद्रा भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी अभिषेक कुमार, गोविंदपुर और बरवाअड्डा में राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंशु कुमार यादव और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोविंदपुर जितेंद्र कुमार प्रभार में रहेंगे. इसी तरह टुंडी जोन के टुंडी, मनियाडीह और पूर्वी टुंडी के लिए सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार और अरविंद कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय (द्वितीय) इन जगहों के प्रभार में रहेंगे.
33 थाना क्षेत्र पर रहेगी विशेष निगरानीः ईद की नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. इसके लिए जिला के 33 थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी की जा रही है. जिसमें धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, भूली ओपी, धनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोरापोखर, तीसरा, सिंदरी, निरसा, कुमारधुबी, सुदामडीह, बरवाअड्डा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचांची, हरिहरपुर, कतरास, राजगंज, तेतुलमारी, पाथरडीह, पंचेत ओपी, गोविंदपुर, बरोरा, बलियापुर, चिरकुंडा, भौंरा व मधुबन थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाएगी.
21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक एक्टिव रहेगा जिला नियंत्रण कक्षः ईद के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष 21 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे से 24 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था कमला कांत गुप्ता जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर- 0326-2311217 और 100 नंबर है. यहां पर कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप, रविन्द्र नाथ ठाकुर, अंशु कुमार पांडेय सहित 36 दंडाधिकारी और 36 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. ये सेंटर तीन शिफ्ट में काम करेगा.
31 थाना व 22 ओपी में रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारीः धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, रामकनाली, गोंदुडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, गोविंदपुर, टुंडी, पुर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलखडीहा, गौशाला, मुनिडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी एवं पंचेत ओपी के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.