ETV Bharat / state

धनबादः होटल संचालकों के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक, होटल संचालकों ने कहा- नहीं होने वाला है कोई फायदा

अनलॉक 4.0 को लेकर सोमवार को धनबाद डीएसपी और डीएसपी ने होटल संचालकों की एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही और साथ ही मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की भी बात कही.

meeting regarding unlock 4
जिला प्रशासन की बैठक
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 2:14 PM IST

धनबाद: सरकार के आदेश के बाद जिले में भी 1 सितंबर से सभी होटल, रेस्टोरेंट, बस संचालन, मॉल आदि सब कुछ खुल जाएंगे. इसी के मद्देनजर सोमवार को धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम और धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ होटल संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान होटल संचालकों से जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने की बात कही. वहीं, होटल संचालकों ने कहा कि होटल खोल कर भी बहुत ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है.

होटल को सेनेटाइज करना अनिवार्य
एसडीएम राज महेश्वरम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 1 सितंबर से सभी होटल चालू हो रहे हैं, लेकिन अभी सेपरेट बाथरूम वाले कमरों में ही लोग रह सकेंगे. कॉमन बाथरूम वाले कमरों में लोगों को रखने की इजाजत होटल संचालकों को नहीं दी गई है. इसके साथ ही साथ डॉरमेट्री अभी चालू नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि होटल में जितने भी स्टाफ होंगे सभी लोग मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करेंगे. वहीं, राज्य में बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रहना होगा. समय-समय पर प्रत्येक दिन होटल को सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: बीसीसीएल अधिकारी की लापरवाही, मजदूर के बदले बच्चों से कराया काम

बहुत ज्यादा फायदा होटल खोल कर भी नहीं
वहीं, बैठक के बाद होटल संचालकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत ज्यादा फायदा होटल खोल कर भी नहीं होने वाला है. होटल संचालकों ने कहा कि 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कोई भी लोग होटल में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से ही ज्यादा लोग आते हैं और यदि जिला प्रशासन उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखेगा तो ऐसे में लोग नहीं आएंगे. इसीलिए होटल खोल कर भी बहुत ज्यादा फायदा होटल संचालकों को नहीं होने वाला है. इस पर सरकार और जिला प्रशासन को विचार करने की जरूरत है. हालांकि, अगर सरकार का ऐसा आदेश है तो होटल संचालक इस आदेश का पालन जरूर करेंगे.

धनबाद: सरकार के आदेश के बाद जिले में भी 1 सितंबर से सभी होटल, रेस्टोरेंट, बस संचालन, मॉल आदि सब कुछ खुल जाएंगे. इसी के मद्देनजर सोमवार को धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम और धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ होटल संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान होटल संचालकों से जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने की बात कही. वहीं, होटल संचालकों ने कहा कि होटल खोल कर भी बहुत ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है.

होटल को सेनेटाइज करना अनिवार्य
एसडीएम राज महेश्वरम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 1 सितंबर से सभी होटल चालू हो रहे हैं, लेकिन अभी सेपरेट बाथरूम वाले कमरों में ही लोग रह सकेंगे. कॉमन बाथरूम वाले कमरों में लोगों को रखने की इजाजत होटल संचालकों को नहीं दी गई है. इसके साथ ही साथ डॉरमेट्री अभी चालू नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि होटल में जितने भी स्टाफ होंगे सभी लोग मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करेंगे. वहीं, राज्य में बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रहना होगा. समय-समय पर प्रत्येक दिन होटल को सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: बीसीसीएल अधिकारी की लापरवाही, मजदूर के बदले बच्चों से कराया काम

बहुत ज्यादा फायदा होटल खोल कर भी नहीं
वहीं, बैठक के बाद होटल संचालकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत ज्यादा फायदा होटल खोल कर भी नहीं होने वाला है. होटल संचालकों ने कहा कि 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कोई भी लोग होटल में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से ही ज्यादा लोग आते हैं और यदि जिला प्रशासन उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखेगा तो ऐसे में लोग नहीं आएंगे. इसीलिए होटल खोल कर भी बहुत ज्यादा फायदा होटल संचालकों को नहीं होने वाला है. इस पर सरकार और जिला प्रशासन को विचार करने की जरूरत है. हालांकि, अगर सरकार का ऐसा आदेश है तो होटल संचालक इस आदेश का पालन जरूर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.