धनबादः एमपीएल हाईवा चालक और खलासी प्रतिदिन दूसरे राज्य और जिलों से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग करते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे का भय इन्हें हमेशा बना रहता है. इनके संक्रमण के खतरे ख्याल रखते हुए हाईवा एसोसिएशन ने एक अच्छी पहल की है. एसोसिएशन द्वारा करीब 500 चालक एवं सहचालक के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न संस्था और संगठन द्वारा हर तबके के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है, लेकिन अब तक दूसरे राज्यों में ट्रांसपोर्टिंग करने वाले हाईवा चालकों के बारे में किसी ने ख्याल नहीं रखा था.
इसी के मद्देनजर हाईवा एसोसिएशन द्वारा निरसा स्थित खुदिया फाटक के समीप एक कैंप लगाकर सभी हाइवा चालकों और सहचालकों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी इस दौरान उपस्थित नजर आए. एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि अब तक न तो एमपीएल प्रबंधन ने ही इन चालकों पर ध्यान दिया है और न ही ट्रांसपोर्टरों के द्वारा इनका ख्याल रखा जा रहा है. दूसरे राज्य में इन्हें संक्रमण का शिकार ना होना पड़े. इसके लिए आज मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया है.