धनबाद: बाघमारा के मांद्रा पंचायत निवासी समाजसेवी ने जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया. बता दें कि इस महामारी के दौर में लोगों की रोजी रोटी की समस्या को देखते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया.
मांद्रा पंचायत निवासी समाजसेवी पप्पू चौहान और पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार सिंह की ओर से लगातार इस कोरोना महामारी में मजदूरों के बीच खाद्य का वितरण किया जा रहा है. इसी को लेकर एक बार फिर बरोरा में खाद्यान्न का वितरण किया गया. जिसमें बरोरा पंचायत के बरोरा, केंदुआडीह और मान्द्रा पंचायत के गणेशपुर सहित 150 जरूरतमंदों के बीच सूखा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. वहीं, स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि इन दोनों समाजसेवी के जरिए लगातार असहाय,जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन वितरण करने का काम किया जा रहा है. इस मुश्किल समय में दोनों का कार्य सराहनीय है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट : लॉकडाउन 4.0 शुरू, जानिए- नए नियमों में क्या-क्या हुए बदलाव
वहीं, रंजीत सिंह ने कहा कि इस लॉकडाउन में किसी को भी भोजन की समस्या नहीं हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरमंदों के बीच खाद्य वितरण कर बहुत खुशी मिलती है.