धनबाद: जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक 02 में कोल सैंपलिंग का कार्य करने वाली कंपनी के मजदूर रोजगार की मांग कर रहे थे. इस दौरान युवकों ने कर्मियों पर अचानक हमला कर दिया. जिस दौरान दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद विवाद शांत किया गया.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी में फिर बवाल, युवक की मौत के बाद कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की मांग को लेकर हंगामा
दोनों पक्षों में तू-तू, मैं मैं से शुरू हुआ विवाद पहले मारपीट फिर पत्थरबाजी में तब्दील हो गया. पूरा कार्यस्थल रण क्षेत्र में बदल गया. दोनों पक्षों का विवाद खूनी संघर्ष में बदल जाता. लेकिन वहां तैनात सीआइएसएफ के जवानों की सक्रियता के कारण बड़ा संघर्ष टल गयी. सीआइएसएफ ने उपद्रवियों को खदड़ने का काम लाठी के बल पर किया. हमलावरों ने इस कार्य को लेकर रंगदारी की मांग और कार्यस्थल पर वर्चस्व को लेकर उपद्रव मचाया है.
यह भी पढ़ेंः तीन ट्रेनें पहुंची हटिया रेलवे स्टेशन, श्रमिकों के चेहरों पर दिखी खुशी
मामले की जानकारी पाकर थाना प्रभारी मौके पर पहुचे. तोपचाची इंस्पेक्टर रासबिहारी लाल बाघमारा थाना पहुंच आवश्यक दिशा निर्देश देने का काम किया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर रंगदारी, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में लिखित शिकायत किया है. पूरी घटना के बाद से आउटसोर्सिंग कर्मियों में हताशा और दहशत का माहौल बना हुआ है.