ETV Bharat / state

अबुआ आवास योजना को लेकर पंचायत समिति और मुखिया संघ आमने-सामने, लाभुकों के चयन प्रक्रिया को लेकर विवाद - अबूआ आवास योजना

Abua Housing Scheme. धनबाद के बाघमारा में अबुआ आवास योजना को लेकर पंचायत समिति और मुखिया संघ आमने-सामने आ गए हैं. मुखिया संघ ने लाभुकों के चयन प्रक्रिया को लेकर पंचायत समिति के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए. जिसकी पंचायत समिति सदस्यों ने निंदा की है.

Abua Housing Scheme
Abua Housing Scheme
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2024, 12:28 PM IST

अबुआ आवास योजना को लेकर बाघमारा में विवाद

धनबाद: अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. यह योजना अभी ठीक से धरातल पर उतरी भी नहीं, लेकिन इसे लेकर पंचायत का नेतृत्व करने वाले दो संघ आमने-सामने आ गये हैं. एक ओर जहां मुखिया संघ खुद को श्रेष्ठ और पंचायत की जनता का सच्चा हमदर्द बता रहा है, वहीं दूसरी ओर मुखिया संघ के इस बयान पर पंचायत समिति सदस्य आपत्ति जता रहे हैं और इसकी निंदा कर रहे हैं.

अबुआ आवास योजना में लाभुकों के चयन का अधिकार सरकार के निर्देश पर पंचायत समिति सदस्यों को दिया गया है. बाघमारा मुखिया संघ इस पर आपत्ति जता रहा है और मुखिया को चयन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग कर रहा है. मुखिया संघ ने पंचायत समिति सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अबुआ आवास में पात्र लाभार्थियों का चयन न करके अपात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है.

पंचायत समिति सदस्यों ने की निंदा: मुखिया संघ द्वारा पंचायत समिति सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाये जाने के बाद बाघमारा प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख और विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों ने इस पर आपत्ति जतायी और इसकी निंदा की. प्रमुख ने मुखिया संघ को आरोप लगाने से पहले सोच-विचार करने की सलाह दी.

मुखिया संघ अध्यक्ष रिंकू देवी ने कहा कि अबुआ आवास योजना में पंचायत समिति सदस्य योग्य लाभुकों का चयन नहीं कर रहे हैं. सरकार से मांग है कि चयन प्रक्रिया में मुखियाओं को भी शामिल किया जाये. मुखिया पंचायत के बेहतर जनप्रतिनिधि होते हैं. वहीं बाघमारा प्रखंड प्रमुख गीता देवी और उपप्रमुख रंजीत सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय प्रणाली के तहत प्रमुखों का चुनाव भी जनता से ही होता है. पंचायत समिति सदस्यों को भी वही जनता चुनकर भेजती है. पंचायत समिति सदस्य भी अपने लोगों के दुख-दर्द को भली-भांति समझते हैं. मुखिया संघ को इस तरह का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए बल्कि साथ मिलकर पंचायत का विकास करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अबुआ आवास योजना के तहत मिले 30 लाख से अधिक आवेदन, सरकार के लिए आवास देना बनी चुनौती

यह भी पढ़ें: हजारीबाग के लोगों की पहली पसंद अबुआ आवास योजना, आवेदन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

यह भी पढ़ें: अबुआ आवास योजना के लाभुक चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा में हंगामा, महिलाओं ने पंचायत सचिव को घेरा

अबुआ आवास योजना को लेकर बाघमारा में विवाद

धनबाद: अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. यह योजना अभी ठीक से धरातल पर उतरी भी नहीं, लेकिन इसे लेकर पंचायत का नेतृत्व करने वाले दो संघ आमने-सामने आ गये हैं. एक ओर जहां मुखिया संघ खुद को श्रेष्ठ और पंचायत की जनता का सच्चा हमदर्द बता रहा है, वहीं दूसरी ओर मुखिया संघ के इस बयान पर पंचायत समिति सदस्य आपत्ति जता रहे हैं और इसकी निंदा कर रहे हैं.

अबुआ आवास योजना में लाभुकों के चयन का अधिकार सरकार के निर्देश पर पंचायत समिति सदस्यों को दिया गया है. बाघमारा मुखिया संघ इस पर आपत्ति जता रहा है और मुखिया को चयन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग कर रहा है. मुखिया संघ ने पंचायत समिति सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अबुआ आवास में पात्र लाभार्थियों का चयन न करके अपात्र लाभार्थियों का चयन किया गया है.

पंचायत समिति सदस्यों ने की निंदा: मुखिया संघ द्वारा पंचायत समिति सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाये जाने के बाद बाघमारा प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख और विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों ने इस पर आपत्ति जतायी और इसकी निंदा की. प्रमुख ने मुखिया संघ को आरोप लगाने से पहले सोच-विचार करने की सलाह दी.

मुखिया संघ अध्यक्ष रिंकू देवी ने कहा कि अबुआ आवास योजना में पंचायत समिति सदस्य योग्य लाभुकों का चयन नहीं कर रहे हैं. सरकार से मांग है कि चयन प्रक्रिया में मुखियाओं को भी शामिल किया जाये. मुखिया पंचायत के बेहतर जनप्रतिनिधि होते हैं. वहीं बाघमारा प्रखंड प्रमुख गीता देवी और उपप्रमुख रंजीत सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय प्रणाली के तहत प्रमुखों का चुनाव भी जनता से ही होता है. पंचायत समिति सदस्यों को भी वही जनता चुनकर भेजती है. पंचायत समिति सदस्य भी अपने लोगों के दुख-दर्द को भली-भांति समझते हैं. मुखिया संघ को इस तरह का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए बल्कि साथ मिलकर पंचायत का विकास करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अबुआ आवास योजना के तहत मिले 30 लाख से अधिक आवेदन, सरकार के लिए आवास देना बनी चुनौती

यह भी पढ़ें: हजारीबाग के लोगों की पहली पसंद अबुआ आवास योजना, आवेदन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

यह भी पढ़ें: अबुआ आवास योजना के लाभुक चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा में हंगामा, महिलाओं ने पंचायत सचिव को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.