धनबाद: जिले के ईस्ट बासुरिया के डेको आउटसोर्सिंग में गोलीबारी और बमबाजी की घटना घटी है. यहां जनता मजदूर संघ बच्चा गुट और आउटसोर्सिंग कर्मियों के बीच पहले झड़प हुई, उसके बाद गोलीबारी और बमबाजी की घटना घटी है. आउटसोर्सिंग में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक बताए जाते हैं. हालांकि, विधायक ढुल्लू महतो का कहना है कि यहां उनका एक भी आदमी काम नहीं करते हैं.
दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग
मामले में एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बताया कि जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के क्षेत्रीय अध्यक्ष रवि चौहान की ओर से स्थानीय लोगों के रोजगार की मांग को लेकर डेको आउटसोर्सिंग में बंदी कराने की घोषणा की गई थी. आहूत बंदी को लेकर रवि चौहान और उनके समर्थक आउटसोर्सिंग में बंदी के लिए पहुंच थे. इनके समर्थकों की ओर से ही दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग की गई. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को हर हाल में नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें-धनबाद: कोविड अस्पताल में शराब पीने की घटना पर पुलिस रेस, ASI समेत 8 पुलिसकर्मी निलंबित
इस घटना में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती आउटसोर्सिंग कर्मी ने कहा कि बंदी कराने वाले लोग पहुंच रहे थे. आते के साथ ही उन लोगों की ओर से फायरिंग कर दी गई, जिसमें उसे गोली लगी और फिर वह बेहोश हो गए. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग में उनका कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है.