धनबाद: बाघमारा के विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने नामांकन करने से पहले रामराज मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने अपने आवास पर पहुंचकर मां का भी आशीर्वाद लिया.
अपनी मां का आशीर्वाद लेकर शुभ मुहर्त देखने के बाद ढुल्लू महतो नामांकन करने निकले. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. नामंकन में शक्ति प्रदर्शन के उद्देश्य से पहले ही उन्होंने कहा था कि लगभग 20 से 40 हजार महिला शक्ति नामांकन के लियए पहुचेंगी, जिसके लिए सैकड़ों गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें:- बाघमारा से JDU उम्मीदवार सुभाष राय ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- जीतने पर ढुल्लू महतो पर करेंगे कार्रवाई
ढुल्लू महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वे हर दिन की रामराज मंदिर में पूजा करने आते हैं और सभी के लिए सुख शांति की प्रार्थना करते हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन में कितने लोग पहुचेंगे नहीं बता सकते, लेकिन राज्य में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.