ETV Bharat / state

धनबाद के युवक की गुजरात मे हत्या, भुज में करता था मजदूरी - Barari village of Jorapokhar police station area

धनबाद के बरारी गांव के रहने वाले कोनेन हुसैन की गुजरात में हत्या कर दी गई है. इसकी सूचना गुजरात पुलिस ने परिजनों को दी है. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

Dhanbad youth murdered in Gujarat
धनबाद के युवक की गुजरात मे हत्या
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:59 AM IST

धनबादः जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय कोनेन हुसैन की गुजरात के भुज में हत्या कर दी गई. इसकी सूचना गुजरात पुलिस ने कोनेन हुसैन के परिजनों को दी है. बताया जा रहा है कि हुसैन रोजी-रोटी की तलाश में दस साल पहले धनबाद से गुजरात गया था और भुज में मजदूरी करता था.

यह भी पढ़ेंःनाबालिग भांजे के सामने मामा को मारी गोली फिर दौड़ाकर काट दिया गला, जमीन विवाद में वारदात


गुजरात पुलिस ने कोनेन हुसैन के पिता जहरुद्दीन मंसूरी को कॉल किया और कहा कि आपके बेटे की हत्या कर दी गई है. इसके साथ ही कहा कि शव लेने के लिए गुजरात आ जाइये. इसपर जहरुद्दीन ने असमर्थता जताई. फिर गुजरात पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को भेजने की व्यवस्था करते हैं. संभावना है कि गुरुवार की शाम तक युवक का शव धनबाद पहुंच जाए.

घर में मचा कोहराम

कोनेन हुसैन की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन जोर-जोर से रोने और चीखने-चिल्लाने लगे. इससे आसपास के लोग देखने पहुंचने लगे, जो रोते-बिलखते परिजन को संत्वाना दे रहे थे. कोनेन के पिता ने बताया कि मजदूरी से जो पैसा मिलता था, उसी पैसे से घर-परिवार का भरण-पोषण चल रहा था. अब परिवार को देखने वाला कोई नहीं रहा.

धनबादः जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय कोनेन हुसैन की गुजरात के भुज में हत्या कर दी गई. इसकी सूचना गुजरात पुलिस ने कोनेन हुसैन के परिजनों को दी है. बताया जा रहा है कि हुसैन रोजी-रोटी की तलाश में दस साल पहले धनबाद से गुजरात गया था और भुज में मजदूरी करता था.

यह भी पढ़ेंःनाबालिग भांजे के सामने मामा को मारी गोली फिर दौड़ाकर काट दिया गला, जमीन विवाद में वारदात


गुजरात पुलिस ने कोनेन हुसैन के पिता जहरुद्दीन मंसूरी को कॉल किया और कहा कि आपके बेटे की हत्या कर दी गई है. इसके साथ ही कहा कि शव लेने के लिए गुजरात आ जाइये. इसपर जहरुद्दीन ने असमर्थता जताई. फिर गुजरात पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को भेजने की व्यवस्था करते हैं. संभावना है कि गुरुवार की शाम तक युवक का शव धनबाद पहुंच जाए.

घर में मचा कोहराम

कोनेन हुसैन की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन जोर-जोर से रोने और चीखने-चिल्लाने लगे. इससे आसपास के लोग देखने पहुंचने लगे, जो रोते-बिलखते परिजन को संत्वाना दे रहे थे. कोनेन के पिता ने बताया कि मजदूरी से जो पैसा मिलता था, उसी पैसे से घर-परिवार का भरण-पोषण चल रहा था. अब परिवार को देखने वाला कोई नहीं रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.