धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ जंगल में पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव सोमवार (15 मई) को मिला है. युवक सरायढ़ेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस युवक को एसएनएमएमसीएच लेकर आई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. रिपोर्ट आने के बाद भी मामले का खुलास हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: Dhanbad News: भंटिडा फॉल में मिला डीएवी के छात्र का शव, पुलिस मामले की कर रही जांच
मामल प्रेम प्रसंग से जुड़ा: पुलिस ने बताया कि स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक विजय (18) किसी लड़की से बात करता था. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकती है. स्थानीय लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण ही अपनी इहलीला समाप्त कर ली. परिवाल वालों ने भी यह स्वीकार किया है कि विशाल की किसी लड़की से बात होती थी.
चल रही थी शादी की तैयारी: घर में विजय के बड़े भाई की शादी की तैयारी चल रही थी. पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. परिवार के सभी लोग शादी के जश्न की तैयारी में जुटे हुए थे. स्वजनों को जैसे ही मामले की सूचना मिली पल भर में यह खुशियां मातम में बदल गई. अब तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है. पुलिस मामले में अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बोल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासे की बात कर रही है. गौरतलब है कि रविवार (14 मई) से ही विजय घर से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कही पता नहीं चल पाया था. सोमवार को मामले की सूचना स्वजनों को मिली.