धनबादः लॉकडाउन में फंसे राज्य के मजदूरों की लगातार वापसी हो रही है. स्पेशल ट्रेन के जरिए देश के विविध राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी हो चुकी है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से लौट रहे मजदूरों को झारखंड में प्रवेश करने से पुलिस द्वारा रोक दिया गया, जिसके बाद मजदूर हंगामा करने लगे.
पुलिस ने समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया. पुलिस द्वारा बंगाल-झारखंड बॉर्डर मैथन के पास उन्हें रोककर रखा गया है. मैथन थाना की पुलिस द्वारा मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. पश्चिम बंगाल झारखंड के मैथन बॉर्डर पर स्थित डीबुडीह चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल से कई प्रवासी मजदूर देर शाम पहुंचे.
पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने के बाद प्रवासी मजदूर हंगामा करने लगे. झारखंड पुलिस के जवानों के द्वारा मजदूरों को समझा बुझाकर वहीं रोक दिया गया है. दरअसल पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूरों को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बसों के जरिए डीबुडीह चेक पोस्ट पर लाकर छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ेंः भालू से भिड़ा ग्रामीण, बचा ली खुद की जान
पुलिस द्वारा रोके जाने एवं चेकपोस्ट से घर तक पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं मिलने के कारण नाराज मजदूर हंगामा करने लगे. मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि मजदूरों के पास किसी भी प्रकार का पास नहीं है.
उन्होंने कहा की वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद मजदूरों के लिए आगे की पहल की जाएगी.