धनबाद: लोयाबाद थाना के चौकीदार रामजी पासवान के ऊपर मंगलवार रात हमला किए जाने का मामला सामने आया है. हमले में रामजी पासवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. घायल चौकीदार को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए उसे SNMMCH में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Murder in Dhanbad: युवक की नृशंस हत्या, पांच के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज
घटना के बाद दहशत में परिवार: घटना को लेकर घायल चौकीदार और उसके परिजन मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज कर रहें हैं. घटना के बाद चौकीदार और उसका पूरा परिवार दहशत में हैं. हमलावरों के डर के कारण लोग अपनी जुबान खोलने से बच रहे हैं. हालांकि मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है.
बाइक सवार युवकों ने किया हमला: रामजी पासवान का फिलहाल SNMMCH में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि रामजी पासवान अपने घर के पास ही स्थित चौहरमल बाबा मंदिर के पास बैठे हुए थे. इस दौरान उनपर बाइक सवार युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए.
क्या है हमले से जुड़ा हुआ मामला: वहीं मामले को लेकर लोयाबाद थाना प्रभारी राजन राम ने बताया कि चौकीदार रामजी पासवान अपने घर के पास बैठे थे. इस दौरान शराब के नशे में कुछ युवक लड़कियों के ऊपर कमेंट किए जा रहे थे. चौकीदार रामजी पासवान ने उन युवकों को डांट फटकार लगाई. जिसके बाद युवक चौकीदार से उलझ गए. इस दौरान चौकीदार के परिजन भी मौके पर जुट गए. लोगों की संख्या ज्यादा देख बाइक पर सवार युवक मौके से निकल गए. हालांकि वे फिर से वापस आए, इस दौरान चौकीदार को अकेला देख युवकों ने उन पर हमला कर दिया गया. जिसमें वह पूरी तरह से जख्मी हो गए हैं.
थाना प्रभारी राजन राम ने क्या कहा: थाना प्रभारी राजन राम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. युवक जिस बाइक पर सवार थे, उसमें एक बाइक को जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही जिस धारदार हथियार से चौकीदार के ऊपर हमला किया गया था, उस धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.