धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लोगों की रक्षा के लिए 16 जनवरी को आरंभ किए गए कोविड 19 प्रतिरोधी वैक्सीनेशन में 9 फरवरी तक फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद पूरे झारखंड में अव्वल है. वहीं हेल्थ वर्कर के टीकाकरण में रांची के बाद धनबाद दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़े-कांग्रेस के आरोपों पर सासंद निशिकांत दुबे का पलटवार, लोकसभा में जमकर हुई बहस
धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद जिला पूरे झारखंड में अव्वल है. 9 फरवरी तक धनबाद में 4549 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है. हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद दूसरे स्थान पर है. धनबाद में 9 फरवरी तक 7906 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है. हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन में रांची जिला प्रथम स्थान पर है. रांची में 13473 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण 9 फरवरी तक किया गया है.
सहयोग न करने पर कार्रवाई
उपायुक्त ने कहा कि शत प्रतिशत फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को सिविल सर्जन को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों या पदाधिकारियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. ऐसे लोगों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.