धनबादः मंगलवार सुबह एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में हंगामा देखने को मिला (uproar in SSLNT Womens College). दरअसल, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में कुछ मिनट देरी से पहुंचने पर एक छात्रा को एग्जाम में बैठने से रोका गया. जिसके बाद एनएसयूआई के छात्रों का हंगामा हुआ और कॉलेज के सामने ही एनएसयूआई के कार्यकर्ता और छात्रा सड़क पर उतरकर पूरी तरह से रोड को जाम कर दिया. एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के सामने काफी संख्या में छात्राओं ने सड़क को जाम कर दिया.
क्या है मामलाः कॉलेज में फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक परीक्षा ली जा रही है. यहां एग्जाम देने के लिए एक छात्रा को कॉलेज पहुंचने में थोड़ी देर हो गई. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रा को परीक्षा में बैठने से वंचित किया गया. जिसके बाद वहां मौजूद छात्र संगठन से शिकायत के बाद उन्होंने इसका विरोध जताया और जमकर हंगामा किया (Dhanbad student union uproar). कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज की छात्राओं ने भी सड़क जाम करते हुए प्रिंसिपल पर मनमानी करने का आरोप लगाया.
इस मामले पर कॉलेज की छात्रा ने बताया कि फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी, जिसमें रिपोर्टिंग के दौरान 2 मिनट लेट से पहुंचने के कारण परीक्षा तो मुझे वंचित किया गया जबकि मैं कॉलेज कैंपस में प्रवेश कर चुकी थी. इसके बावजूद भी मुझे परीक्षा से वंचित किया गया, इसके बाद छात्र संगठन को इस मामले को लेकर जानकारी दी. इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल की मनमानी के खिलाफ छात्र संगठन सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे (uproar in SSLNT Womens College in Dhanbad) हैं.