धनबाद: कोरोना संक्रमण काल के दौरान छोटे दुकानदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. संक्रमण के दौरान हुए लॉकडाउन में उनकी रही-सही पूंजी खत्म हो गई. वैसे दुकानदारों को लाभ पहुंचाने को लेकर निगम की ओर से सरकार की पीएम सुनिधि योजना चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Dhanbad News: फुटपाथ दुकानदारों का फूटा गुस्सा, निगम कार्यालय का किया घेराव
200 लाभुकों के बीच ऋण वितरण: धनबाद निगम कार्यालय में पीएम सुनिधि योजना के तहत ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 200 लाभुकों के बीच ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया था. बैंक आफ इंडिया ऋण वितरण में मुख्य रूप से शामिल हुआ.
निगम के पदाधिकारियों ने क्या कहा: नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि सुनिधि योजना के तह लाभुकों के बीच ऋण वितरण किया जा रहा है. गरीब और असहाय लोगों को रोजगार के लिए ऋण मुहैया कराई जा रही है. ऋण प्राप्ति के लिए लाभुक को महज आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. गरीब व असहाय वर्ग के लोगों को लिए 10 हजार की ऋण मुहैया कराई जा रही है.
50 हजार तक मिलेगी ऋण की राशि: यदि लाभुक एक साल के अंदर 10 हजार रुपये ऋण चुका देते हैं, तो उन्हें अगली बार 20 हजार की राशि ऋण के तौर पर रोजगार के लिए प्रदान की जाती है. 20 हजार की राशि बैंक को चुकता करने पर लाभुक को इसका आगे भी फायदा मिलता है. 20 हजार राशि भुगतान के बाद उसे पुनः 50 हजार की ऋण की राशि निर्गत की जाती है.
10 हजार में 12 सौ रुपये का कैश बैक: ऑनलाइन रुपये का भुगतान करने पर 10 हजार में 12 सौ रुपये का कैश बैक मिलता है. उन्होंने बताया कि अलग अलग बैंक इस योजना का कार्यान्वयन कर रहे हैं. सरकारी सभी बैंक बढ़ चढ़कर सुनिधि योजना के तहत लोगों को लाभ दिलाने का काम कर रहे हैं. बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ऋण वितरण शिविर लगाया गया है.