धनबादः एसीसी सीमेंट सिंदरी कारखाना में उत्पादन शुरू हो गया है. लॉकडाउन के कारण पिछले 29 दिनों से यहां उत्पादन बंद था. सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन के मापदंड का ख्याल रखते हुए प्रबंधन द्वारा उत्पादन शुरू किया गया है.
एसीसी सीमेंट सिंदरी कारखाना में फिलहाल मजदूरों की संख्या कम रखी गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा सके. फिलहाल कारखाने की पूरी क्षमता का महज 30 से 40 फीसदी कर्मी काम कर रहें हैं.
मेडिकल जांच के बाद कर्मियों को कारखाने के अंदर प्रवेश कराया गया. सभी कर्मियों को मास्क उपलब्ध कराया गया है. चार स्थानों पर कर्मियों के लिए सेनेटाइज की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः 100 साल के इतिहास में पहली बार टाटा वर्कर्स यूनियन की ऑनलाइन मीटिंग
कारखाने के मुख्य गेट के दो स्थानों पर सेनेटाइज की व्यवस्था लगाई गई है. पूरे देश मे लॉकडाउन के कारण निर्माण का कार्य बंद है. फिलहाल सीमित मात्रा में यहां सीमेंट का उत्पादन किया जाएगा. मांग बढ़ने के बाद उत्पादन में वृद्धि करने पर विचार किया जाएगा.