ETV Bharat / state

युवती के अपहरण की गुत्थी सुलझाने में जुटी धनबाद पुलिस, नदी में उतारी गोताखोरों की टीम

धनबाद के दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल से बीते 23 जून की रात गायब युवती की खोजबीन में पुलिस जुट गई है. इसको लेकर घटना के चौथे दिन पुलिस गोताखोरों के साथ नदी में युवती की खोजबीन कर रही है. युवती के पिता ने उसके प्रेमी और परिवार वालों पर अपहरण का केस दर्ज कराई है.

Dhanbad police engaged in solving kidnapping of girl
अपहरण की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 8:05 PM IST

धनबाद: जिले के दामोदर नदी के बिरसा पुल से बीते 23 जून की रात गायब हुई युवती की खोजबीन में पुलिस जुट गई है. घटना के चौथे दिन पुलिस ने दामोदर नदी में गोताखोरों की टीम को युवती की खोजबीन के लिए उतारी है.

देखें पूरी खबर

23 जून की रात दामोदर नदी के बिरसा पुल से गायब हुई युवती के पिता ने सुदामडीह थाना में अपहरण के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. चौथे दिन पुलिस ने दामोदर नदी में गोताखोरों की टीम को युवती की खोजबीन के लिए उतारा है. दामोदर नदी में युवती की खोजबीन कर आ रही पुलिस ने बताया कि युवती के पिता ने चास के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी अमर दत्ता और उसकी मां के खिलाफ युवती के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस इस बिंदु पर भी अनुसंधान कर रही है कि कहीं युवती नदी में तो नहीं कूद गई है.

इधर, पुलिस को घटना की रात दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल पर एक स्कूटी बरामद हुई थी. जिसे अमलाबाद थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया था. स्कूटी में एक पीले रंग का दुपट्टा भी बरामद हुआ था. स्कूटी मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि युवती नदी में कूद गई होगी. बीते गुरुवार को युवती के पिता ने सुदामडीह थाना में बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हारी बस्ती के रहने वाले अमर दत्ता और उसकी मां यशोदा देवी पर युवती को जबरन अगवा करवाने का आरोप लगाते हुए सुदामडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पिता की ओर से पुलिस को यह बताया गया था कि बोकारो के कुम्हारी बस्ती का रहने वाला अमर दत्ता फेसबुक के जरिए उसकी बेटी के संपर्क में था. इस बात की जानकारी होने पर बेटी से पूछने पर उसने अमर से शादी करने की इच्छा जताई थी. 17 जून को युवती के पिता युवक के घर गए, लेकिन परिजनों से तालमेल नहीं बैठा. पिता का कहना था कि लड़की को रहने में वहां काफी कठिनाई होगी. इसलिए उन्होंने शादी से इंकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- युवक ने की आत्महत्या, परिजनों के चित्कार से सहमा पूरा गांव

युवती के पिता ने पुलिस को बताया था कि प्रेमी अमर दत्ता अपनी मां यशोदा के साथ 23 जून की शाम 5 बजे उनके घर पहुंचा. जहां दोनों पक्षों में शादी की बात होने लगी. मना करने के बाद भी युवती और अमर शादी करने की जिद पर अड़े थे. इस पर युवती के पिता ने भी शादी के लिए हामी भर दी थी. उनकी पुत्री अमर दत्ता के कहने पर शाम 6 बजे अपने स्कूटी से उन्हें सड़क तक छोड़ने गई थी. आधे घंटे के बाद फोन कर कहा गया कि एक काम है जिसको करने के बाद वह घर लौटेगी. रात होने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिवार के अन्य लोग परेशान होकर उसे खोजने लगे. उसी रात अमर दत्ता ने फोन पर धमकी दी कि उसके खिलाफ जो भी करना है वह कर ले, वह देख लेगा. पिता ने आरोप लगाया कि अमर दत्ता और उसकी मां जसोदा देवी उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गए हैं.

धनबाद: जिले के दामोदर नदी के बिरसा पुल से बीते 23 जून की रात गायब हुई युवती की खोजबीन में पुलिस जुट गई है. घटना के चौथे दिन पुलिस ने दामोदर नदी में गोताखोरों की टीम को युवती की खोजबीन के लिए उतारी है.

देखें पूरी खबर

23 जून की रात दामोदर नदी के बिरसा पुल से गायब हुई युवती के पिता ने सुदामडीह थाना में अपहरण के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. चौथे दिन पुलिस ने दामोदर नदी में गोताखोरों की टीम को युवती की खोजबीन के लिए उतारा है. दामोदर नदी में युवती की खोजबीन कर आ रही पुलिस ने बताया कि युवती के पिता ने चास के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी अमर दत्ता और उसकी मां के खिलाफ युवती के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस इस बिंदु पर भी अनुसंधान कर रही है कि कहीं युवती नदी में तो नहीं कूद गई है.

इधर, पुलिस को घटना की रात दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल पर एक स्कूटी बरामद हुई थी. जिसे अमलाबाद थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया था. स्कूटी में एक पीले रंग का दुपट्टा भी बरामद हुआ था. स्कूटी मिलने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि युवती नदी में कूद गई होगी. बीते गुरुवार को युवती के पिता ने सुदामडीह थाना में बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हारी बस्ती के रहने वाले अमर दत्ता और उसकी मां यशोदा देवी पर युवती को जबरन अगवा करवाने का आरोप लगाते हुए सुदामडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पिता की ओर से पुलिस को यह बताया गया था कि बोकारो के कुम्हारी बस्ती का रहने वाला अमर दत्ता फेसबुक के जरिए उसकी बेटी के संपर्क में था. इस बात की जानकारी होने पर बेटी से पूछने पर उसने अमर से शादी करने की इच्छा जताई थी. 17 जून को युवती के पिता युवक के घर गए, लेकिन परिजनों से तालमेल नहीं बैठा. पिता का कहना था कि लड़की को रहने में वहां काफी कठिनाई होगी. इसलिए उन्होंने शादी से इंकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- युवक ने की आत्महत्या, परिजनों के चित्कार से सहमा पूरा गांव

युवती के पिता ने पुलिस को बताया था कि प्रेमी अमर दत्ता अपनी मां यशोदा के साथ 23 जून की शाम 5 बजे उनके घर पहुंचा. जहां दोनों पक्षों में शादी की बात होने लगी. मना करने के बाद भी युवती और अमर शादी करने की जिद पर अड़े थे. इस पर युवती के पिता ने भी शादी के लिए हामी भर दी थी. उनकी पुत्री अमर दत्ता के कहने पर शाम 6 बजे अपने स्कूटी से उन्हें सड़क तक छोड़ने गई थी. आधे घंटे के बाद फोन कर कहा गया कि एक काम है जिसको करने के बाद वह घर लौटेगी. रात होने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिवार के अन्य लोग परेशान होकर उसे खोजने लगे. उसी रात अमर दत्ता ने फोन पर धमकी दी कि उसके खिलाफ जो भी करना है वह कर ले, वह देख लेगा. पिता ने आरोप लगाया कि अमर दत्ता और उसकी मां जसोदा देवी उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर ले गए हैं.

Last Updated : Jun 26, 2020, 8:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.