धनबादः जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 14 नंबर कोल डंप के पास से पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम कार्रवाई की और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी पहले भी जेल जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में अपराध की योजना बना रहे दो युवक गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद
डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 14 नंबर कोल डंप के पास दो अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ गोधर 14 नंबर कोल डंप पहुंचे तो दो लोग पुलिस को देखते ही भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने दोनों को दौड़कर पकड़ा और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों के पास से दो देसी पिस्टल बरामद किया गया. इसके बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
डीएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों का नाम शुक्रा राम उर्फ सुजीत राम और शशि रंजन राम हैं और दोनों केंदुआडीह थाना क्षेत्र के काली बस्ती का रहने वाला है. दोनों अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा था. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ केंदुआडीह और धनसार थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें रंगदारी, आर्म्स एक्ट, लूटपाट और मारपीट के केस शामिल है.
डीएसपी ने बताया कि दोनों अपराधी जेल भी जा चुका है. शुक्रा राम के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने का भी कांड 2020 में केंदुआडीह थाना में दर्ज है. शुक्रा राम के विरुद्ध साल 2022 में सीसीए के तहत 6 माह के लिए जिला निष्कासन का भी आदेश निर्गत हुआ था. शुक्रा राम के खिलाफ केंदुआडीह थाने में पांच केस और धनसार थाने में दो केस दर्ज है. वहीं, शशि रंजन राम के खिलाफ केंदुआडीह थाने में तीन मामले दर्ज है. डीएसपी बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.