धनबादः कतरास थाने की पुलिस ने बम बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कोयला चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान चार जिंदा बम बरामद किया है. इसके साथ ही एक कोयला लोड पिकअप वैन और एक कार जब्त किया है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद रेलवे क्वार्टर से तीन जिंदा बम बरामद, इलाके में मचा हड़कंप
कतरास पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पुलिस ने बम बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार जिंदा बम और एक टेस्टिंग बम बरामद किया है. वहीं, कोयला चोरी करने वाले चार चोर को भी गिरफ्तार किया है. इन कोयला चोरों के पास से एक कोयला लोड पिकअप वैन और एक कार बरामद हुआ है. दो अलग अलग मामलों में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर आकाशकिनारी बस्ती में छापेमारी की, जहां बम बनाते दिलीप यादव, जितेंद्र यादव और शुभम यादव को चार जिंदा बम और एक टेस्टिंग बम के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों का अपना गिरोह है, जो बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. उन्होंने कहा कि व्यापारियों से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भी जा चुका है और कुछ दिन पहले सभी जेल से बाहर आया था.
वहीं, ओरियन्टल बंद आउटसोर्सिंग के पास पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान कोयला लोड पिकअप वैन और एक कार के साथ चार कोयला चोर को गिरफ्तार किया है. इसमें विनोद यादव, शिव कुमार यादव, कल्लू यादव और टुनटुन कुमार शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि सभी अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.