धनबाद: जिले में इनदिनों गैंगस्टर प्रिंस खान अपनी धाक जमाने में लगा हुआ है. लगातार व्यवसायी और ठेकेदार को अपना निशाना रंगदारी को लेकर कर बना रहा है. रंगदारी नहीं देने पर अपने गुर्गों से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिलवा रहा है. यू कहे प्रिंस खान पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. एक के बाद एक वारदात प्रिंस खान के गुर्गे दे रहा. तो वहीं पुलिस उन गुर्गों को तलाश मामले का उद्भेदन भी कर रही है. बुधवार को पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन इन सब के बीच मास्टरमाइंड प्रिंस खान पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ये भी पढ़ें- रंगदारी के लिए ठेकेदार के घर पर फायरिंग, प्रिंस खान के गुर्गों का हाथ होने की आशंका
सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी निवासी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर पर बीते 23 मई को फायरिंग मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है. इसके अलावे 22 मई को वासेपुर आजाद नगर में निगम के ठीकेदार मतलूब अंसारी के घर पर फायरिंग मामले में भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो बाइक, 5 मोबाइल, कपड़ा और 39 हजार रुपया भी बरामद किया गया है.
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों फायरिंग मामले में पांच आरोपी शामिल थे. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनलोगों के पास से 39 हजार नगद, दो बाइक, कपड़े, मोबाइल बरामद किया गया है. एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्की उर्फ बंटी मुख्य लाइजनर था, जो प्रिंस खान के संपर्क में था. इसी के द्वारा कांड की साजिश भी रची गई थी और विक्की ही मेजर बनकर धमकी भरा कॉल कर रहा था. वहीं, शिवम कुमार उर्फ शिवा ने फायरिंग की थी जबकि शंकर कुमार शर्मा बाइक चला रहा था. सौरव सिन्हा और श्याम पांडे रेकी कर रहा था. सभी को धनबाद के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. ये पहले भी कई आपराधिक मामले में शामिल रहे हैं. विक्की उर्फ बंटी पर अभी भी चार मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने कहा कि प्रिंस खान के सारे नेकशेस को तोड़ा जा रहा है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.