धनबाद: जिले के नगर निगम क्षेत्र में सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकान चलाने वालों की बहार आ गई थी. इस वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती थीं, साथ ही सड़क भी संकरी हो गई थी. इसे लेकर मंगलवार को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के समीप अवैध निर्माण पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय युवा दिवस : युवा पीढ़ी के लिए क्यों खास हैं विवेकानंद
अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
पिछले दिनों एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के क्षेत्र में नगर निगम की ओर से कई दुकानों को चिन्हित किया गया था. यहां फुटपाथ पर दुकानदार अवैध तरीके से अतिक्रमण कर दुकान चला रहे थे. इससे सबसे अधिक नुकसान छात्राओं को होती थी, क्योंकि मनचलों की ओर से वहां पर अड्डेबाजी भी की जाती थी और छेड़खानी की घटनाओं को भी अंजाम दिया जाता था. इसे लेकर मंगलवार को नगर निगम की ओर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान निगम कर्मियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा.