धनबाद: निगम क्षेत्र में कचरा उठाने वाले 25 वाहनों में जांच के दौरान मिट्टी और बिल्डिंग मैटेरियल लोड पाए गए हैं. जिसके बाद निगम प्रशासन ने कचरा उठाने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. निगम ने एक बार फिर एजेंसी को शोकॉज नोटिस दिया है.
निगम प्रशासन ने सभी अंचलों में कार्यपालक पदाधिकारियों के माध्यम से रेमकी के वाहनों की जांच कराई थी. जांच के दौरान किसी वाहन में मिट्टी, तो किसी में बिल्डिंग मैटेरियल लोड पाया गया. रेमकी कंपनी वाहन में लोड मिट्टी और बिल्डिंग मैटेरियल को वजन कराने की तैयारी में था. वहीं, जांच के क्रम में इन वाहनों पर लोड मिट्टी और बिल्डिंग मैटेरियल को अनलोड कराया गया. निगम प्रशासन ने रेमकी के बिल में कटौती करने की बात कही है. इसके साथ ही रेमकी का एग्रीमेंट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में जल्दी कंपनी को एक पत्र दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के आठ नए मरीज, कुल संख्या हुई 231
बता दें कि निगम ने रेमकी कंपनी को विभिन्न स्थानों से कचरा उठाने का कार्य सौंपा था. लेकिन पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमें जांच के क्रम में वाहनों में बिल्डिंग मैटेरियल लोड पाया गया था. जिसके बाद निगम प्रशासन ने उन्हें शोकॉज नोटिस दिया था.