धनबाद: पूर्व मिस इंडिया और धनबाद नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अनीता मजूमदार ने शनिवार को मीडिया के समक्ष प्रेस क्लब पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें मानसिक और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिश की जा रहा है. जिससे वह काफी परेशान है. इस संबंध में उन्होंने पिछले दिनों धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को भी आवेदन दिया था. टेलीफोन के माध्यम से घर से उठा लेने की धमकी दी जा रही है.
मालूम हो कि अनीता मजूमदार वर्ष 2018 में मिस इंडिया रही हैं. वह एक्टिंग, मॉडलिंग के पेशे से हैं. उन्होंने बताया कि लाइव कंसर्ट्स कार्यक्रम का धनबाद में आयोजन होना था, जिसमें वह शामिल थीं. परंतु किसी कारणवश कार्यक्रम स्थगित हो गया. जिसके बाद से उन्हें धमकी मिलने लगी. उन्हें अंदेशा है कि गलत ढंग से फंसाया जा सकता है. इसी संबंध में वह भयभीत है. अनीता मजूमदार का कहना है कि वह बेहद परेशान हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे. इसके लिए एसएसपी से मिलकर मामले को अवगत भी कराया गया.