ETV Bharat / state

धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने PMCH में उपलब्ध कराया मोर्चरी, 6 शवों को रखने की क्षमता

धनबाद का पीएमसीएच अस्पताल मोर्चरी की समस्या से जूझ रहा था, जिसका समाधान धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कर दिया है. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अपने विधायक मद से 6 शवों को रखा जाने वाला मोर्चरी पीएमसीएच धनबाद को उपलब्ध करा दिया है.

availability oh morchary PMCH Dhanbad, PMCH में उपलब्ध कराया मोर्चरी
जायजा लेते विधायक
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:13 AM IST

धनबाद: पीएमसीएच अस्पताल धनबाद की गिनती कोयलांचल धनबाद के सबसे बड़े अस्पतालों में होती है. इसके साथ ही साथ यह सूबे का सबसे बड़ा तीसरा अस्पताल है, लेकिन पीएमसीएच धनबाद इन दिनों मोर्चरी की समस्या से जूझ रहा था जिसका समाधान धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कर दिया है.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि पीएमसीएच धनबाद में सिर्फ कोयलांचल के ही नहीं बल्कि जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर, हजारीबाग आदि अनेकों जिलों के मरीज भी इलाज कराने पहुंचते हैं. कोई भी बड़ी सड़क दुर्घटना होने पर मरीजों को यहीं पर रेफर भी किया जाता है, लेकिन यह अस्पताल कुछ दिनों से मोर्चरी की कमी से जूझ रहा था. जिसको लेकर पीएमसीएच कॉलेज के प्राचार्य ने धनबाद विधायक राज सिन्हा से मोर्चरी उपलब्ध कराने की मांग की थी. जिसके बाद आज धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अपने विधायक मद से 6 शवों को रखा जाने वाला मोर्चरी पीएमसीएच धनबाद को उपलब्ध करा दिया है.

availability oh morchary PMCH Dhanbad, PMCH में उपलब्ध कराया मोर्चरी
उद्घाटन करते विधायक

और पढ़ें- सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत के लिए सहमत भारत और चीन : विदेश मंत्रालय

बता दें कि मोर्चरी की कमी के कारण कई बार यहां पर कई दिनों तक रखे जाने के बाद उनकी स्थिति देखने के लायक नहीं होती थी. परिजन भी शव को देखने के बाद नाक और मुंह ढक लिया करते थे. खासकर अभी कोरोना कहर काल में संदिग्ध शव को भी पीएमसीएच में कई दिनों तक रखा जा रहा था जिससे समस्या और बढ़ गई थी, क्योंकि मोर्चरी की कमी के कारण शव से दुर्गंध आने लगती थी, जिसके कारण परिजन भी समूह को देखकर काफी परेशान हो जाते थे. इस मोर्चरी की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए प्राचार्य की ओर से मांग किए जाने के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने इस पर तुरंत ही पहल की और उन्होंने 6 शवों को रखा जाने वाला एक मोर्चरी आज पीएमसीएच प्रबंधन को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही आवश्यक था जैसे ही प्राचार्य ने मुझे इसकी जानकारी दी तुरंत ही इस पर पहल शुरू की गई. इससे पीएमसीएच प्रबंधन को खासकर पीएमसीएच कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र और आम लोगों को भी काफी मदद मिलेगी.

धनबाद: पीएमसीएच अस्पताल धनबाद की गिनती कोयलांचल धनबाद के सबसे बड़े अस्पतालों में होती है. इसके साथ ही साथ यह सूबे का सबसे बड़ा तीसरा अस्पताल है, लेकिन पीएमसीएच धनबाद इन दिनों मोर्चरी की समस्या से जूझ रहा था जिसका समाधान धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कर दिया है.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि पीएमसीएच धनबाद में सिर्फ कोयलांचल के ही नहीं बल्कि जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर, हजारीबाग आदि अनेकों जिलों के मरीज भी इलाज कराने पहुंचते हैं. कोई भी बड़ी सड़क दुर्घटना होने पर मरीजों को यहीं पर रेफर भी किया जाता है, लेकिन यह अस्पताल कुछ दिनों से मोर्चरी की कमी से जूझ रहा था. जिसको लेकर पीएमसीएच कॉलेज के प्राचार्य ने धनबाद विधायक राज सिन्हा से मोर्चरी उपलब्ध कराने की मांग की थी. जिसके बाद आज धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अपने विधायक मद से 6 शवों को रखा जाने वाला मोर्चरी पीएमसीएच धनबाद को उपलब्ध करा दिया है.

availability oh morchary PMCH Dhanbad, PMCH में उपलब्ध कराया मोर्चरी
उद्घाटन करते विधायक

और पढ़ें- सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत के लिए सहमत भारत और चीन : विदेश मंत्रालय

बता दें कि मोर्चरी की कमी के कारण कई बार यहां पर कई दिनों तक रखे जाने के बाद उनकी स्थिति देखने के लायक नहीं होती थी. परिजन भी शव को देखने के बाद नाक और मुंह ढक लिया करते थे. खासकर अभी कोरोना कहर काल में संदिग्ध शव को भी पीएमसीएच में कई दिनों तक रखा जा रहा था जिससे समस्या और बढ़ गई थी, क्योंकि मोर्चरी की कमी के कारण शव से दुर्गंध आने लगती थी, जिसके कारण परिजन भी समूह को देखकर काफी परेशान हो जाते थे. इस मोर्चरी की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए प्राचार्य की ओर से मांग किए जाने के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने इस पर तुरंत ही पहल की और उन्होंने 6 शवों को रखा जाने वाला एक मोर्चरी आज पीएमसीएच प्रबंधन को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही आवश्यक था जैसे ही प्राचार्य ने मुझे इसकी जानकारी दी तुरंत ही इस पर पहल शुरू की गई. इससे पीएमसीएच प्रबंधन को खासकर पीएमसीएच कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्र और आम लोगों को भी काफी मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.