ETV Bharat / state

धनबाद से टीकाकरण के नाम पर बहला कर युवती को ले गए दिल्ली, बनाया बंधक - धनबाद से टीकाकरण

धनबाद से टीकाकरण के नाम पर एक युवती को बहला कर दिल्ली पहुंचा दिया गया. जब परिजनों ने खोजबीन क तो पता चला कि उनकी बेटी दिल्ली में बंधक बनी हुई है. जिसके बाद युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

dhanbad girl hostage in delhi
धनबाद से टीकाकरण के नाम पर बहला कर युवती को ले गए दिल्ली
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 7:32 PM IST

धनबादः जिले में एक युवती को टीकाकरण के नाम पर बहला-फुसला कर एक दंपती दिल्ली ले कर चले गए. युवती के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने उस दंपती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उस दंपती ने जो कहा उससे युवती के परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने युवती के आध्यात्मिक होने की बात कही. परिजनो ने जब अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जताई तो कहा गया कि वह दिल्ली में है. लड़की से मिलने के दिल्ली जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः Crime in Dhanbad: धनबाद में डकैती, लूटपाट में घरवालों पर चाकू से हमला

परिजन अपनी बेटी के बारे में पता लगाने के दिल्ली गए. दिल्ली जाने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बेटी से मिलने दिया गया. वह भी महज 5 मिनट के लिए और 6 फीट की दूरी से परिजन बेटी से मिल सके. बेटी से कोई बात भी नहीं हो सकी. नतीजतन दिल्ली से धनबाद लौटकर बेटी को बंधक बनाए जाने की थाना में परिजनों ने लिखित शिकायत की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

देखें पूरी खबर
दरअसल, तोपचांची थाना‌ क्षेत्र के खेशमी गांव के रहने वाले नारायण महतो की 23 वर्षीय बेटी किरण कुमारी को रतनपुर के रहने वाले राजकुमार महतो और उसकी पत्नी सावित्री देवी टीकाकरण के नाम पर बहला फुसलाकर 27 दिसंबर को कहीं लेकर चले गए. शाम तक उनकी लाडली बेटी घर नहीं पहुंची. जिसके बाद परिवारवालों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. राजकुमार महतो से बेटी के बारे में पूछताछ करने पर पहले तो वह मुकर गया, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा जब सख्ती से पूछताछ की गई तब राजकुमार महतो ने बताया कि उनकी बेटी आध्यात्मिक हो गई है और दिल्ली में रह रही है.

उससे मिलने के लिए राजकुमार ने दिल्ली जाने की बात कही. राजकुमार महतो और उसकी पत्नी सावित्री देवी के साथ परिजन दिल्ली गए. दिल्ली में कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को बेटी से मुलाकात कराया गया. 6 फीट की दूरी पर महज कुछ मिनट के लिए परिजनों को बेटी से मिलने दिया गया. कुछ पूछने पर वह जवाब भी नहीं दे रही थी. दिल्ली में अपनी बेटी की स्थिति देखकर कर परिवार वालों का दिल पसीज गया. उसकी हालत को देखकर परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उनकी स्थिति को देखकर परिवार वालों को अहसास हुआ कि उनकी बेटी को बंधक बना कर रख गया है. जिसके बाद परिवारवालों ने तोपचांची थाने पहुंच कर लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बाघमारा एसडीपीओ निरसा मुर्मू ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई. दिल्ली से युवती को धनबाद लाकर न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा. साथ ही यदि बंधक बनाए जाने की सच्चाई सामने आती है तो संस्था की धनबाद शाखा पर भी जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.

धनबादः जिले में एक युवती को टीकाकरण के नाम पर बहला-फुसला कर एक दंपती दिल्ली ले कर चले गए. युवती के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने उस दंपती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उस दंपती ने जो कहा उससे युवती के परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने युवती के आध्यात्मिक होने की बात कही. परिजनो ने जब अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जताई तो कहा गया कि वह दिल्ली में है. लड़की से मिलने के दिल्ली जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः Crime in Dhanbad: धनबाद में डकैती, लूटपाट में घरवालों पर चाकू से हमला

परिजन अपनी बेटी के बारे में पता लगाने के दिल्ली गए. दिल्ली जाने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बेटी से मिलने दिया गया. वह भी महज 5 मिनट के लिए और 6 फीट की दूरी से परिजन बेटी से मिल सके. बेटी से कोई बात भी नहीं हो सकी. नतीजतन दिल्ली से धनबाद लौटकर बेटी को बंधक बनाए जाने की थाना में परिजनों ने लिखित शिकायत की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

देखें पूरी खबर
दरअसल, तोपचांची थाना‌ क्षेत्र के खेशमी गांव के रहने वाले नारायण महतो की 23 वर्षीय बेटी किरण कुमारी को रतनपुर के रहने वाले राजकुमार महतो और उसकी पत्नी सावित्री देवी टीकाकरण के नाम पर बहला फुसलाकर 27 दिसंबर को कहीं लेकर चले गए. शाम तक उनकी लाडली बेटी घर नहीं पहुंची. जिसके बाद परिवारवालों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. राजकुमार महतो से बेटी के बारे में पूछताछ करने पर पहले तो वह मुकर गया, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा जब सख्ती से पूछताछ की गई तब राजकुमार महतो ने बताया कि उनकी बेटी आध्यात्मिक हो गई है और दिल्ली में रह रही है.

उससे मिलने के लिए राजकुमार ने दिल्ली जाने की बात कही. राजकुमार महतो और उसकी पत्नी सावित्री देवी के साथ परिजन दिल्ली गए. दिल्ली में कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को बेटी से मुलाकात कराया गया. 6 फीट की दूरी पर महज कुछ मिनट के लिए परिजनों को बेटी से मिलने दिया गया. कुछ पूछने पर वह जवाब भी नहीं दे रही थी. दिल्ली में अपनी बेटी की स्थिति देखकर कर परिवार वालों का दिल पसीज गया. उसकी हालत को देखकर परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उनकी स्थिति को देखकर परिवार वालों को अहसास हुआ कि उनकी बेटी को बंधक बना कर रख गया है. जिसके बाद परिवारवालों ने तोपचांची थाने पहुंच कर लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बाघमारा एसडीपीओ निरसा मुर्मू ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई. दिल्ली से युवती को धनबाद लाकर न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा. साथ ही यदि बंधक बनाए जाने की सच्चाई सामने आती है तो संस्था की धनबाद शाखा पर भी जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 11, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.