धनबाद: झारखंड में पहली 8 लेन सड़क का निर्माण धनबाद में हो रहा है. काको मोड़ से गोल बिल्डिंग तक इस सड़क का निर्माण किया जा रहा. काको-गोल बिल्डिंग सड़क का निर्माण त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. निर्माण करने वाली कंपनी के कारण कमारी जोरीया नदी और श्मसान घाट का आस्तित्व अब खतरे में आ गया है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोकने की चेतावनी दी है. कंपनी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Dhanbad News: यहां जल की संघर्ष है, दिन-दोपहर और रात होती है पानी के लिए जद्दोजहद
पानी के लिए मचा त्राहिमाम: एट लेन सड़क के निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी गिराने से नदी के पानी का बहाव रुक गया है. जिस कारण से तीन पंचायतों को पानी नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है. इस गर्मी में लोग पहले से ही पानी की समस्या से परेशान थे. अब ऐसे में उनकी समस्या और बढ़ गई है. जिससे त्राहिमाम मच गया है. स्थानीय लोग दैनिक कार्य से लेकर धार्मिक अनुष्ठान में नदी का उपयोग किया जाता आ रहा है.
वहीं जमुआटांड़ पंचायत के मुखिया निरंजन गोप ने कहा है कि त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा 8 लेन सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. उनके द्वारा जो कमारी जोरीया नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल बनने से कमारी जोरिया नदी का पानी अवरुद्ध हो गया है. जिससे तीन पंचायत के ग्रामीण नहाने धोने से वंचित हो गए है. वहीं नदी से श्मसान घाट को भी नुकसान पहुंचा है. नदी बचाव समिति के सदस्य ने कहा कि प्रखंड के अधिकारियों ने कार्यों का निरीक्षण किया है. इस दौरान कंपनी के द्वारा नदी की प्रकृति से छेड़छाड़ सामने आई है. लोगों ने कहा कि कंपनी पर कार्रवाई की जाए.