धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. जिला में गैंग्स्टर अमन सिंह और प्रिंस खान लगातार व्यवसायी वर्ग को रंगदारी को लेकर लगातार फोन और व्हाटसप कॉल कर रहे हैं. व्यवसायियों के बाद अब डॉक्टरों को भी इन गैंगस्टर का खौफ हो गया है. गैंगस्टर अमन की रंगदारी के डर के कारण धनबाद के एक डॉक्टर को शहर छोड़ना पड़ गया है.
इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान ने फिर दी फहीम खान को धमकी, कहा- चुन-चुन कर मारेंगे
डॉक्टर ने लगाई थी सुरक्षा की गुहार: धनबाद के बैंक मोड़ मटकुरिया रोड स्थित सुयाश क्लीनिक के डॉक्टर समीर को एक महीने से रंगदारी को लेकर धमकी दी जा रही है. यह धमकी अमन सिंह गैंग के नाम पर फोन करके दी जा रही है. धमकी में कहा गया कि अभी एक करोड़ रुपया दो और पांच लाख रुपया हर महीना देते रहना. इसे लेकर डॉ. समीर ने आईएमए के सचिव सुशील कुमार के साथ एसएसपी से मिल कर उन्हें घटना की जानकारी दी और सुरक्षा की मांग की.
क्या कहते हैं डॉ. समीर: मामले में डॉ. समीर ने कहा कि ऐसे भय के माहौल में धनबाद में काम करना मुश्किल है. हम धनबाद छोड़ कर जा रहे हैं. हमें एक महीने से फोन पर लगातार धमकी मिल रही है. कभी भी हमारी हत्या हो सकती है. फोन कर हमें अभी एक करोड़ रुपया और प्रतिमाह 5 लाख देने की मांग की जा रही है, जो हम नहीं दे सकते हैं क्योंकि मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं. एक महीने से आ रही धमकी से हम और हमारा पूरा परिवार डरा हुआ है. आगे उन्होंने कहा के वे 25 साल से धनबाद में अपनी सेवा दे रहे हैं. 25 सालों के अपने सेवाकाल में उन्हें यही मिला है.
अपराधियों के मनोबल में नहीं आ रही कमी: हाल में दो व्यव्सायी झरिया निवासी रंजीत साव और धनबाद में रहने वाले रेलवे ठेकेदार लव उर्फ बबलू सिंह की जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी. वहीं, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में दीपक सेन के घर मे फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी. जिले में ऐसी कई घटनाएं लगातार हो रही है. हालांकि, रेलवे ठेकेदार की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता जरूर पाई है लेकिन, अपराधियों के मनोबल में कोई कमी नहीं आ रही है.