धनबाद: जिला प्रशासन ने धनबाद के दिव्यांग खिलाड़ी अजय कुमार पासवान की मदद के लिए पहल की है. धनबाद के दिव्यांग खिलाड़ी अजय कुमार पासवान बीते कुछ दिनों से मदद की गुहार लिए लगातार धनबाद समाहरणालय का चक्कर काट रहे हैं. जिस पर अब जिला प्रशासन गंभीर हो चुका है. धनबाद उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाने को कहा था और शुक्रवार को इस पर कार्रवाई भी देखी गयी. कागजी कार्रवाई पूरा कर खेल विभाग रांची को सारा डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की गयी है.
इसे भी पढ़ें- ... नहीं तो कर लूंगा आत्मदाह, जानिए किसने और क्यों कहा ?
धनबाद जिला प्रशासन ने पैरा एथलीट अजय पासवान की मदद की पहल की है. पैरा एथलेटिक्स अजय कुमार पासवान अपनी छोटी बहन के साथ मदद के लिए उपायुक्त कार्यालय का चक्कर काट रहे थे. जिस पर धनबाद उपायुक्त भी अब गंभीर दिख रहे हैं. उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ी को मदद पहुंचाने की दिशा में पहल भी शुरू कर दी है. शुक्रवार को पैरा एथलीट अपनी बहन और अपने एक दिव्यांग खिलाड़ी दोस्त के साथ जिला खेल पदाधिकारी से मिलने धनबाद पहुंचे. जहां खेल पदाधिकारी ने उनका सारा डॉक्यूमेंट लिया है और दस्तावेज लेने के बाद उन्होंने कहा कि इसे खेल विभाग रांची को भेजा जाएगा और जल्द से जल्द इन्हें सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी. जिला खेल पदाधिकारी ने भी स्वीकार किया कि वाकई में दिव्यांग खिलाड़ी की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है और जिला खेल विभाग इन्हें मदद पहुंचाने की भरपूर कोशिश करेगा.
बीते शुक्रवार को दिव्यांग खिलाड़ी अजय कुमार पासवान अपनी छोटी बहन के साथ धनबाद उपायुक्त से मिलने पहुंचे थे. जहां पर धनबाद उपायुक्त ने इनसे जिला खेल पदाधिकारी से मुलाकात करने के लिए कहा था. साथ ही धनबाद उपायुक्त ने भी खुद से पहल करते हुए इनका नाम और नंबर भी जिला खेल पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिव्यांग खिलाड़ी अपनी छोटी बहन और अपने दोस्त के साथ जिला खेल पदाधिकारी से मिलने पहुंचे.
बाघमारा इलाके के मलकेरा के रहने वाले पैरा एथलीट अजय कुमार पासवान की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है. पिता टीबी रोग से ग्रसित है और डॉक्टर्स ने उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी है. जिस कारण अब परिवार चलाने में कई तरह की मुश्किलें हो रही है. इसीलिए दिव्यांग अजय बार-बार उपायुक्त कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. बीते शुक्रवार को उन्होंने मदद नहीं मिलने पर आत्मदाह की धमकी भी दी थी. जिसके बाद प्रशासन उन्हें मदद दिलाने की दिशा में रेस हुई है. मीडिया से बात करते हुए पैरा एथलीट अजय कुमार पासवान की बहन ने कहा कि जो भी डॉक्यूमेंट मांगा गया था सब खेल पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है. अब सरकार से उम्मीद है कि जल्द से जल्द उन्हें नियोजन दें ताकि वो अपनी जिंदगी आराम से गुजार सकें और धनबाद झारखंड के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन कर सकें.
इसे भी पढ़ें- पेट के लिए मेडल बेचने को मजबूर दिव्यांग एथलीट, सिस्टम ने किया लाचार
अजय कुमार पासवान के साथ पहुंचे उनके पैरा एथलीट मित्र कुमार गौरव ने कहा कि सरकार ने 2015 में खेल नीति के तहत नियोजन देने की बात कही है और 2020 में प्रोत्साहन राशि की भी बात कही थी. लेकिन दुर्भाग्यवश 2020 में सरकार के द्वारा किया गया वादा आज तक पूरा नहीं हो सका है और किसी भी खिलाड़ी को प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद खिलाड़ियों को सरकार के द्वारा दिया जाए और प्रोत्साहन राशि भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए. पैरा एथलीट कुमार गौरव भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई खेल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं हालांकि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा भी पास अब कर ली है.