ETV Bharat / state

Corona Fourth Wave! धनबाद जिला प्रशासन सतर्क, स्वास्थ्य विभाग के साथ अहम बैठक - Dhanbad news update

कोरोना की संभावित चौथी लहर (corona fourth wave) को लेकर धनबाद जिला प्रशासन सतर्क है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ अहम बैठक हुई. जिसमें बाहर से आने वाले लोगों के लिए जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया है.

dhanbad-district-administration-alerts-about-possible-of-corona-fourth-wave
कोरोना
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 3:43 PM IST

धनबाद: कोरोना को लेकर धनबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित चौथी लहर (corona fourth wave) को लेकर धनबाद डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने डीआरडीए सभागार में SNMMCH, सदर,सेंट्रल हॉस्पिटल समेत अन्य सरकारी और निजी संस्थानों के प्रबंधन एवं चिकित्सकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.

इसे भी पढ़ें- क्या कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे रही है? जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्यों लिखा पांच राज्यों को खत

इस बैठक में डीडीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सभी संस्थान अपने यहां कैंप लगाकर टीकाकरण में तेजी लाएं. संस्थानों के कर्मी और उनके परिजनों का शत प्रतिशत टीकाकरण करें. संस्थान में अगर कोई कर्मी या उनके परिजन बाहर से आते हैं तो उनकी निश्चित रूप से कोविड जांच करें. जांच के लिए सभी आवश्यक सहयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराया जाएगा.

देखें पूरी खबर

उन्होंने सभी संस्थानों को कोविड माइक्रो प्लान बनाने, अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर सहित अन्य उपकरणों की तकनीकी जांच करने, कर्मियों को प्रशिक्षण देने और मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा नेशनल हाईवे एवं पश्चिम बंगाल से सटे बॉर्डर पर विशेष निगरानी और जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि अभी खासकर दिल्ली में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. इसलिए दिल्ली से आने वाले सभी लोगों की निश्चित रूप से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा इसके लिए रेलवे स्टेशन और सभी बस स्टैंड पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे.

इस अहम बैठक सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत, डीआरसीएचओ डॉ. संजीव कुमार प्रसाद, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. विकास कुमार राणा, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार बर्नवाल, पीजी ब्लॉक, कैथ लैब, सदर अस्पताल, आईडीएसपी के सदस्य, आईआईटी आईएसएम, बीआईटी सिंदरी, एमपीएल, एसीसी, डीवीसी, रेलवे अस्पताल, सेंट्रल अस्पताल सहित अन्य सरकारी संस्थान के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

धनबाद: कोरोना को लेकर धनबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित चौथी लहर (corona fourth wave) को लेकर धनबाद डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने डीआरडीए सभागार में SNMMCH, सदर,सेंट्रल हॉस्पिटल समेत अन्य सरकारी और निजी संस्थानों के प्रबंधन एवं चिकित्सकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.

इसे भी पढ़ें- क्या कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे रही है? जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्यों लिखा पांच राज्यों को खत

इस बैठक में डीडीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सभी संस्थान अपने यहां कैंप लगाकर टीकाकरण में तेजी लाएं. संस्थानों के कर्मी और उनके परिजनों का शत प्रतिशत टीकाकरण करें. संस्थान में अगर कोई कर्मी या उनके परिजन बाहर से आते हैं तो उनकी निश्चित रूप से कोविड जांच करें. जांच के लिए सभी आवश्यक सहयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराया जाएगा.

देखें पूरी खबर

उन्होंने सभी संस्थानों को कोविड माइक्रो प्लान बनाने, अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर सहित अन्य उपकरणों की तकनीकी जांच करने, कर्मियों को प्रशिक्षण देने और मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा नेशनल हाईवे एवं पश्चिम बंगाल से सटे बॉर्डर पर विशेष निगरानी और जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि अभी खासकर दिल्ली में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. इसलिए दिल्ली से आने वाले सभी लोगों की निश्चित रूप से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा इसके लिए रेलवे स्टेशन और सभी बस स्टैंड पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे.

इस अहम बैठक सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत, डीआरसीएचओ डॉ. संजीव कुमार प्रसाद, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. विकास कुमार राणा, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार बर्नवाल, पीजी ब्लॉक, कैथ लैब, सदर अस्पताल, आईडीएसपी के सदस्य, आईआईटी आईएसएम, बीआईटी सिंदरी, एमपीएल, एसीसी, डीवीसी, रेलवे अस्पताल, सेंट्रल अस्पताल सहित अन्य सरकारी संस्थान के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 23, 2022, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.