धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतदान का प्रक्रिया संपन्न हो गई है. अब 23 दिसंबर को मतगणना होनी है, सभी 6 विधानसभा की ईवीएम को वज्रगृह में सील कर दिया गया है. वहीं, हर दिन एसएसपी और उपायुक्त निरीक्षण करने के लिए भी पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि धनबाद जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं और सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए वज्रगृह कृषि बाजार प्रांगण समिति को बनाया गया है. हालांकि, व्यापारियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. वज्रगृह बनाने के बाद प्रतिदिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त अमित कुमार के साथ-साथ धनबाद एसएसपी किशोर कौशल निरीक्षण करने के लिए मतगणना स्थल पर पहुंच रहे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के समय में सबसे पहली प्राथमिकता चुनाव कराने की होती है. उसी के तहत सारे कार्य किए जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं-विराट सिंह के घर पहुंचे सरयू राय, मिठाई खालाकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
बता दें कि धनबाद उपायुक्त ने वज्रगृह का निरीक्षण करते हुए ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मतगणना को लेकर पूरी तैयारियां की जा रही है और कल तक मतगणना से संबंधित सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.