ETV Bharat / state

Dhanbad Crime News : साइबर ठगी के लिए ग्रामीणों से खुलवाते थे खाता, रणनीति बनाकर गांव वालों ने दो को धर दबोचा - झारखंड न्यूज

भोले भाले गांव वालों से साइबर अपराधी अकाउंट खुलवाते थे और फिर उस अकाउंट का प्रयोग साइबर ठगी के लिए करते थे. ग्रामीणों को इस बात की जानकारी होने के बाद ठगों को पकड़ने की रणनीति बनाई और दो को धर दबोचा.

Dhanbad Crime News
साइबर ठगी के लिए ग्रामीणों से खुलवाते थे खाता
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 8:21 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: ग्रामीणों ने जाल बिछाकर ऐसे दो शातिर साइबर फ्रॉड को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है. ये ठग सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों का बैंक में अकाउंट खुलवाते थे और फिर अकाउंट का प्रयोग ठगी के लिए करते थे.

ये भी पढ़ें: धनबाद में एचडीएफसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, साइबार थाना में शिकायत दर्ज

धराए गए ठगों में एक निरसा का जबकि दूसरा बागसुमा का रहनेवाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. वहीं ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

18 लोगों को साइबर ठगों ने जाल में फंसाया: ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा सुखाड़ राहत एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गोविंदपुर के करीब 18 लोगों को साइबर ठगों ने जाल में फंसाया. दो ठग ने योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों का बैंक अकाउंट खुलवाया. खुद को प्रखंड का प्रतिनिधि बताकर लोगों के आधार कार्ड और पैनकार्ड ले लिए. कई दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को योजनाओं का लाभ नही मिल सका. जिसके बाद बैंक जाकर मामले की जानकारी ली. बैंक पहुंचने के बाद मालूम हुआ कि उनके खाते से राशि की ट्रांसफर की जा रही है. जिसके बाद लोग परेशान हो गए.

गांव के लोगों ने ऐसे दबोचा ठगों को: ठगी के शिकार हुए लोगों ने गांव के प्रबुद्ध जनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद गांव के युवकों ने पीड़ित लोगों से फ्रॉड को फोन पर बात करन को कहा. पीड़ित लोगों ने रणनीति के तहत फोन कर अन्य लोगों के खाता खुलवा कर योजनाओं का लाभ दिलाने की बात फ्रॉड को कही. जिसके बाद वह इस बार ग्रामीणों के झांसे में आ गए. दोनों फ्रॉड के गांव पहुंचने पर लोगों ने उसे धर दबोचा. जमकर पिटाई कर दी. बाद में दोनों को गोविंदपुर थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. गोविंदपुर थाना की पुलिस ने बरवाअड्डा थाना की पुलिस को हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डीएसपी वन अमर पांडेय ने क्या कहा: वहीं मामले को लेकर डीएसपी वन अमर पांडेय ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दोनों आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है. पीड़ित की तरफ से शिकायत नही मिली है. पीड़ित की तरफ से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

देखें पूरी खबर

धनबाद: ग्रामीणों ने जाल बिछाकर ऐसे दो शातिर साइबर फ्रॉड को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है. ये ठग सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों का बैंक में अकाउंट खुलवाते थे और फिर अकाउंट का प्रयोग ठगी के लिए करते थे.

ये भी पढ़ें: धनबाद में एचडीएफसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, साइबार थाना में शिकायत दर्ज

धराए गए ठगों में एक निरसा का जबकि दूसरा बागसुमा का रहनेवाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. वहीं ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

18 लोगों को साइबर ठगों ने जाल में फंसाया: ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा सुखाड़ राहत एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गोविंदपुर के करीब 18 लोगों को साइबर ठगों ने जाल में फंसाया. दो ठग ने योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों का बैंक अकाउंट खुलवाया. खुद को प्रखंड का प्रतिनिधि बताकर लोगों के आधार कार्ड और पैनकार्ड ले लिए. कई दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को योजनाओं का लाभ नही मिल सका. जिसके बाद बैंक जाकर मामले की जानकारी ली. बैंक पहुंचने के बाद मालूम हुआ कि उनके खाते से राशि की ट्रांसफर की जा रही है. जिसके बाद लोग परेशान हो गए.

गांव के लोगों ने ऐसे दबोचा ठगों को: ठगी के शिकार हुए लोगों ने गांव के प्रबुद्ध जनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद गांव के युवकों ने पीड़ित लोगों से फ्रॉड को फोन पर बात करन को कहा. पीड़ित लोगों ने रणनीति के तहत फोन कर अन्य लोगों के खाता खुलवा कर योजनाओं का लाभ दिलाने की बात फ्रॉड को कही. जिसके बाद वह इस बार ग्रामीणों के झांसे में आ गए. दोनों फ्रॉड के गांव पहुंचने पर लोगों ने उसे धर दबोचा. जमकर पिटाई कर दी. बाद में दोनों को गोविंदपुर थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. गोविंदपुर थाना की पुलिस ने बरवाअड्डा थाना की पुलिस को हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डीएसपी वन अमर पांडेय ने क्या कहा: वहीं मामले को लेकर डीएसपी वन अमर पांडेय ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दोनों आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है. पीड़ित की तरफ से शिकायत नही मिली है. पीड़ित की तरफ से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Sep 13, 2023, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.