धनबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर धनबाद कोर्ट भी अलर्ट मोड में आ गया है. यहां 19 मार्च से आगामी 4 अप्रैल तक धनबाद कोर्ट में सभी नियमित सुनवाई और सामान्य सुनवाई स्थगित कर दी गई है. जमानत और बेहद जरूरी सुनवाई ही कोर्ट में ली जाएगी, हालांकि कोर्ट खुले रहेंगे.
सभी जज अपने काम पर भी उपस्थित रहेंगे, लेकिन सुरक्षा कारणों से कोर्ट में अत्यधिक भीड़ के दौरान कोरोना का फैलाव रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है.
ये भी देखें- कोरोना वायरस के कारण पतरातू लेक रिजॉर्ट किया गया बंद, 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश
बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं से भी अपील की है कि ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही वह अपने क्लाइंट को कोर्ट बुलाएं. अन्यथा बिना किसी जरूरी कार्य के कोर्ट बुलाना सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो कोर्ट पहुंचेंगे उनके लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.