धनबाद: कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ पूरे देश में और पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. बीते दिनों महाराष्ट्र में 53 पत्रकारों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने पत्रकारों की जांच की मांग जिला प्रशासन से की थी जिसे जिला प्रशासन ने मान लिया है.
बता दें कि प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीव झा की मांग पर धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने यह निर्देश दिया है कि कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए फील्ड में कार्यरत सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता, छायाकार, वीडियोग्राफर के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा.
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 29 अप्रैल को लुबी सर्कुलर रोड स्थित धनबाद क्लब में किया जाएगा. इसका आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्पष्ट लॉकडाउन 2 में नहीं मिलेगी रियायत, हिंदपीढ़ी होगा सीआरपीएफ के हवाले
जिला प्रशासन ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीव झा से यह अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को बुलाकर अपनी जांच करवाएं और स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.
इस संबंध में जिला प्रशासन संपर्क अधिकारी खंडेलवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य जांच शिविर में फील्ड में कार्यरत संवाददाता,छायाकार, वीडियोग्राफर अपने मीडिया संस्थान द्वारा निर्गत पहचान पत्र के साथ सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए भाग लें और अपनी जांच करवाएं