धनबादः रेलकर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद रेलवे के कई लोगों के होश उड़ गए हैं. रेलवे के विद्युत विभाग में काम करने वाले एक कर्मी के साथ पार्टी करने का खुलासा संक्रमित रेलकर्मी ने किया है. संक्रमित रेलकर्मी से संपर्क में आने के बाद विद्युत विभाग का कर्मी कई लोगों के क्वार्टर में बिजली का काम करने गया था. रेलकर्मी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के दो दिन पहले ही दोनों के द्वारा पार्टी किए जाने की बात रेलवे के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रेलवे पावर हाउस में काम करने वाले संक्रमित रेलकर्मी के दोस्त की जांच की मांग रेलवे के लोगों द्वारा की जा रही है. कई रेलकर्मी अधिकारी को इसके लिए फोन भी कर रहें हैं. संभावना जताई जा रही है कि पीएमसीएच में उस बिजली कर्मी की जांच मंगलवार को की जाएगी.
सभी की निगाहें बिजलीकर्मी की जांच पर टिकी हुई है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित रेलकर्मी क्वार्टर में अकेले रहता था. पास में ही रहने वाले दो परिवारों द्वारा उनके यहां खाना पहुंचाया जाता था.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी अमित कुमार ने की पुष्टि
हालांकि उन दोनों परिवारों को होम क्वारंटाइन में रखा गया हैं, लेकिन यहां के अन्य रेलकर्मी उस ब्लॉक के सभी लोगों की जांच कराने चाहते हैं. संक्रमित रेलकर्मी इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत था. विभाग के अधिकारी से भी वह संपर्क में आया था.
उस अधिकारी ने अपने को रेलवे अस्पताल में क्वारंटाइन कर लिया है. अन्य चिन्हित अधिकारियों को भी खुद को अलग-थलग रहने का आदेश रेल अधिकारियों ने दिया है. रेलवे अस्पताल के चिन्हित कर्मचारी भी क्वारंटाइन में हैं.