धनबाद: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना आपको भी महंगा पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेस नेता के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. अपने ही गठबंधन सरकार के मुखिया के खिलाफ टिप्पणी करना धनबाद के कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह को महंगा पड़ गया. जिसकी शिकायत के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला, युवक ने की मुक्का मारने की कोशिश
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पिता शिबू सोरेन को लेकर सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह उर्फ नन्हे सिंह को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चल रहे भाषा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता नन्हे सिंह ने सोशल मीडिया वॉल पर हेमंत सोरेन और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को लेकर टिप्पणी की थी. जिसकी शिकायत एक युवक ने धैया थाना में कर दी और पुलिस हरकत में आ गई. नन्हे सिंह को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया. अभिषेक सिंह उर्फ नन्हे सिंह वही शख्स हैं जो अपने सोशल मीडिया हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों पर आए दिन अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं.
इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कमेंट करना नेताजी को महंगा पड़ गया. वह भी उस वक्त जब कांग्रेस की मदद से सूबे में सरकार चल रही है. वहीं, इस मामले को लेकर सदर थाना के एसआई एस हेंब्रम ने बताया कि कांग्रेस नेता नन्हें सिंह ने मुख्यमंत्री के लिए सोशल मीडिया पर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसकी शिकायत दर्ज हुई और मामले पर संज्ञान लेते हुए उन्हें जेल भेजा गया है.