ETV Bharat / state

धनबाद में मंत्री आलमगीर आलम ने की समीक्षा बैठक, कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने लगाया उपेक्षा का आरोप

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 8:41 AM IST

धनबाद कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा अपनी पार्टी के मंत्रियों से नाराज हैं. उन्होंने पार्टी के मंत्रियों पर संगठन के पदाधिकारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/jharkhand-nle/thumbnail/16-December-2020/9892531_131_9892531_1608064946402.png
कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा पार्टी के मंत्रियों से नाराज

धनबाद: कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा अपनी पार्टी के मंत्रियों से नाराज हैं. उन्होंने पार्टी के मंत्रियों पर संगठन के पदाधिकारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आए दिन पार्टी कोटे के मंत्री धनबाद पहुंचते हैं और किसी व्यक्ति विशेष के घर पर जाते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों से मिलना मुनासिब नहीं समझते.

कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा का बयान
मंत्री आलमगीर आलम धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे


ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की. मौके पर कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा मौजूद नहीं थे. इसकी रवींद्र वर्मा से वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मंत्री के आने की सूचना नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़ें-शर्मनाकः गढ़वा में दो बहनों के साथ दुष्कर्म, तीन घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

रवींद्र वर्मा ने कहा कि संगठन से विधायक और मंत्री होते हैं. मंत्री और विधायक से संगठन नहीं होता है. यही मंत्री और विधायक जब एक कार्यकर्ता रहते हैं तो संगठन के पास अपना बायोडाटा लेकर घूमते हैं कि टिकट के लिए अनुशंसा करा दें और चुनाव जीतने के साथ ही उनकी धारणा भी बदल जाती है. उन्होंने मंत्री और वरीय पदाधिकारियों से गुजारिश की है कि ऐसा ना करें. इससे कार्यकर्ता हतोत्साहित होते हैं. वह अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं.

धनबाद: कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा अपनी पार्टी के मंत्रियों से नाराज हैं. उन्होंने पार्टी के मंत्रियों पर संगठन के पदाधिकारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आए दिन पार्टी कोटे के मंत्री धनबाद पहुंचते हैं और किसी व्यक्ति विशेष के घर पर जाते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों से मिलना मुनासिब नहीं समझते.

कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा का बयान
मंत्री आलमगीर आलम धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे


ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की. मौके पर कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा मौजूद नहीं थे. इसकी रवींद्र वर्मा से वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मंत्री के आने की सूचना नहीं दी गई थी.

ये भी पढ़ें-शर्मनाकः गढ़वा में दो बहनों के साथ दुष्कर्म, तीन घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

रवींद्र वर्मा ने कहा कि संगठन से विधायक और मंत्री होते हैं. मंत्री और विधायक से संगठन नहीं होता है. यही मंत्री और विधायक जब एक कार्यकर्ता रहते हैं तो संगठन के पास अपना बायोडाटा लेकर घूमते हैं कि टिकट के लिए अनुशंसा करा दें और चुनाव जीतने के साथ ही उनकी धारणा भी बदल जाती है. उन्होंने मंत्री और वरीय पदाधिकारियों से गुजारिश की है कि ऐसा ना करें. इससे कार्यकर्ता हतोत्साहित होते हैं. वह अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.