धनबाद: सिटी एसपी आर राम कुमार ने मंगलवार को सभी थानेदारों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो चरणों में क्राइम मीटिंग हुई. पहले चरण में सिटी के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. वहीं दूसरे चरण में ग्रामीण इलाके के पुलिस पदाधिकारी मीटिंग में शामिल हुए.
सिटी एसपी आर राम कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के सभी थानेदारों को बीट पुलिसिंग व्यवस्था चालू करने का निर्देश दिया है. बीट पुलिसिंग के तहत अब पुलिस काम करेगी. जिले के सभी थानों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों के बीच गली मुहल्ला के सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी. जिस क्षेत्र में आपराधिक घटना होगी, उस क्षेत्र के बीट के पुलिस पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे.
बीट पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी. बैठक के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया गया है. खासकर सड़क जाम या विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस सबसे पहले उसकी वीडियोग्राफी कराएगी. उसके बाद विधि व्यवस्था का संकट उत्पन्न करने वालों को चिंहित कर पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी.
इसे भी पढ़ें- चीन ने हॉटन हवाई पट्टी पर तैनात किए जे-20 लड़ाकू विमान
बैठक में सिटी एसपी ने कोरोना के संक्रमण काल में पुलिस को पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. खासकर वारंटियों की धरपकड़ के लिए पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. सभी थानों को प्रत्येक दिन दो बार औचक वाहन चेकिंग अभियान चलाने निर्देश एसपी ने दिया है.