धनबादः या तो मैं बदलूंगा या फिर गैंग ऑफ वासेपुर बदलेगा. धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि वासेपुर पर जब गैंग्स ऑफ वासेपुर मूवी बन सकती है तो वासेपुर पर लगे कलंक को मिटाने के लिए लीजेंड ऑफ वासेपुर मूवी क्यों नहीं बन सकती है. यह बातें सिटी एसपी ने वासेपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही.
वासेपुर में मिशन एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजनः दरअसल, वासेपुर बाइपास स्थित ताज पैलेस में ऐडवोकेट वेलफेयर फोरम और सोशल एक्टिविस्ट एंड इंटेलेक्चुअल फोरम की ओर से मिशन एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमे धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इसके साथ वासेपुर के प्रबुद्ध लोग भी मौजूद थे. इस दौरान सिटी एसपी ने मंच से वासेपुर को अपराधमुक्त करने की बात कही.
वासेपुर को बनाएंगे अपराधमुक्तः सिटी एसपी ने कहा कि या तो वासेपुर बदलेगा, या हम बदलेंगे. वासेपुर को हम बदलकर रहेंगे. इस कार्य में सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. यहां के युवा वर्ग शिक्षा के आभाव में अपराध की दुनिया में अपने पांव बढ़ा रहे हैं. किसी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे. सिटी एसपी ने कहा कि जिस तरह गैंग्स ऑफ वासेपुर मूवी बनी है, उसी तरह हम यह देखना चाहते हैं कि यहां अब लीजेंड ऑफ वासेपुर बने.
वासेपुर में अपराधियों का साम्राज्य खड़ा नहीं होने दिया जाएगाः सिटी एसपी ने कहा कि वासेपुर में अपराधियों का साम्राज्य खड़ा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने अपराध के दलदल में कदम रख चुके युवाओं के बारे में कहा कि उनके परिजनों से पूछिए कि उसके साथ-साथ उसका पूरा परिवार किन परिस्थितियों में जिदंगी बिताने को मजबूर है. पुलिस की डर से अपराधी के साथ-साथ उनके परिवार भी भागते फिर रहे हैं. कार्यक्रम में वासेपुर के तमाम मदरसा, इमामबाड़ा, मस्जिद के प्रतिनिधि, डॉक्टर, अधिवक्ता और बुद्धिजीवी लोग शामिल थे.
धनबाद के वासेपुर में मारपीट और बमबाजी, परिवार पर दबंगों का हमला
धनबाद के वासेपुर में मारपीट और बमबाजी, परिवार पर दबंगों का हमला
धनबाद में फायरिंग! महिलाओं को अवैध कोयला कारोबार का विरोध करना पड़ा महंगा, तस्करों ने घर पर किया हमला