धनबाद: झारखंड सरकार की ओर से विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित करने और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष का नेता नहीं मानने पर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता रणधीर वर्मा चौक प्रदर्शन करते पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका.
यह भी पढ़ेंःविधानसभा में नमाज कक्षः भाजपा सचेतक ने सरना उपासना के लिए भी मांगा स्थान, स्पीकर को लिखी चिट्ठी
इस दौरान विधायक राज्य सिन्हा ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार विकास और रोजगार की मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित किया गया, जो मुद्दा से भटका कर तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति की जा रही है.
देवी-देवताओं के लिए भी कक्ष हो आवंटित
विधायक का कहना है कि विधानसभा में सिर्फ चार मुस्लिम विधायक हैं, जो जुम्मे के दिन कम ही विधानसभा पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि चार मुस्लिम विधायकों के लिए नमाज कक्ष आवंटित करना कहीं से जायज नहीं है. इस स्थिति में सारे धर्म के लोगों के लिए देवी-देवताओं का कक्ष आवंटित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष के नेता का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी के विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता के रूप में चुन चुके हैं. इसमें स्पीकर को एतराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा की यह सब हेमंत सोरेन सरकार की साजिश है.