धनबादः जिले में सड़क पर नोट फेंकने की घटना सामने आई है. हाल ही में राज्य के कई भागों में इस तरह की घटना घटित हुई हैं. जानकारी के अनुसार झरिया थाना क्षेत्र के एना भुइयां बस्ती में एक अज्ञात बाइक सवार 100,50 और 20 के नोट फेंककर फरार हो गया.
इसी बीच खेलने के लिए बाहर निकले बच्चों की नजर नोटों पर पड़ी. बच्चे नोट उठाकर आपस में झगड़ गए. इसके कारण नोट के टुकड़े हो गए. यह बात जब लोगों तक पहुंची सभी में डर का माहौल बन गया.
स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई कि बच्चे पड़े हुए नोट के लिए आपस में झगड़ गए. उनके अंदर कोराना के संक्रमण को लेकर डर व्याप्त हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना स्थानीय पार्षद निरंजन कुमार को दी गई. पार्षद मामले की जानकारी लेने मौके पर पहुंचे. पार्षद ने फोन पर मामले की सूचना झरिया थाना की पुलिस को दी.
यह भी पढ़ेंः रांचीः कुख्यात अपराधी कालू लामा पुलिस के हत्थे चढ़ा, हथियार भी बरामद
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन छानबीन के बाद चली गई. पुलिस की उदासीनता के कारण लोगों में नाराजगी देखी गई. स्वास्थ विभाग को भी कई बार पार्षद द्वारा फोन कर उन्हें आने को कहा, लेकिन कोई फायदा नही हुआ.
अंततःसूचना के बाद नगर निगम के सुपरवाइजर विनोद कुमार की पहल पर नोट के टुकड़े को एक गड्ढे में डालकर पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि कोराना संक्रमण फैलाने को लेकर नोट में थूक लगाकर फेंके जाने की बात लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. कहीं भी जमीन पर इस तरह नोट पड़े हुए मिलने पर लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है.