धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरा विश्व परेशान है. भारत में भी लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. झारखंड में भी देखते ही देखते संख्या अब लगभग दो हजार के करीब पहुंच चुकी है, लेकिन इन सब के विपरीत धनबाद के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि धनबाद के सभी मरीज स्वस्थ होकर आज अपने घर लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें: 1711 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1396 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित
रविवार, 14 जून को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में कोरोना को हराकर 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. स्वस्थ होने वाले लोगों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. इस संबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि रविवार को धनबाद के विभिन्न प्रखंडों में रहने वाले 14 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी मिल गई. धनबाद उपायुक्त ने कहा कि 14 दिनों के लिए स्वस्थ हुए सभी मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन में उनके घरों तक भेज दिया गया है. इलाज के क्रम में सभी को दवाइयों के साथ समय पर पौष्टिक नाश्ता, दोपहर और रात का ताजा और पौष्टिक आहार दिया गया. डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका बेहतरीन इलाज किया गया.
कब-कब कितने मरीज हुए स्वस्थ
27 अप्रैल : 2
26 मई : 2
31 मई : 6
2 जून : 2
3 जून : 1
5 जून : 37
6 जून : 4
7 जून : 12
12 जून : 29
14 जून : 14
कुल : 109