धनबाद: जिला के सरायढेला थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव गिरफ्तार हुए (Dhanbad ACB arrested Sub Inspector Rajendra Oraon) हैं. एएसआई को धनबाद एसीबी की टीम ने 6 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम गिरफ्तार एसआई से पूछताछ में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- रिश्वत लेते मुंशी गिरफ्तार, कहा- इंस्पेक्टर के लिए लिया था घूस
थाना से जमानत देने के नाम पर रिश्वतः जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी आवेदक प्रदीप कुमार पांडेय के आवेदन पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है. सरायढेला थाना में पदस्थापित एसआई राजेंद्र उरांव डायरी लिखने और थाना से ही जमानत देने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. काफी मिन्नतें करने के बाद 6 हजार रुपये पर सहमति बनी. इस बात की शिकायत प्रदीप कुमार पांडेय ने धनबाद एसीबी से कर दी. जिसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाते हुए प्रदीप कुमार पांडेय को 6 हजार रुपये रिश्वत का पैसे देने के लिए कही और एसआई राजेंद्र उरांव को एसीबी ने घूस के पैसे के साथ रंगेहाथों एसआई को गिरफ्तार कर लिया (Sub Inspector Rajendra Oraon arrested in Dhanbad) है.
एसीबी डीएसपी ने क्या कहाः मीडिया से बात करते हुए एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि बरवाअड्डा थाना के कल्याणपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार पांडेय को डायरी लिखने और थाने पर जमानत देने के लिए SI द्वारा बार-बार रुपए की मांग की जा रही थी. जिसकी शिकायत प्रदीप कुमार पांडेय ने एसीबी से की. मामले की जांच कर अपना जाल बिछाते हुए रंगेहाथों सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव गिरफ्तार किया गया. एसीबी की टीम पकड़े गए एसआई राजेंद्र उरांव से आगे की पूछताछ कर रही है.