धनबाद: कोरोना के कहर के बीच धनबाद पुलिस लगातार सड़कों पर नजर आ रही है और बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर अब नकेल भी कसी जा रही है. इसी के मद्देनजर देर रात्रि धनबाद एसएसपी और सिटी एसपी सड़कों पर वाहन जांच करते दिखे. वहीं मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी आर रामकुमार ने कहा कि बिहार शरीफ के तबलीगी जलसे में शामिल 9 कई लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
बीते दिनों देवघर से लगभग 40 मजदूर पैदल ही धनबाद पहुंच गए थे, जीटी रोड इलाके में बाहरी जिलों से आ रहे मजदूरों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर पुलिस की पूरी निगरानी है, लेकिन उसके बावजूद भी यह मजदूर कैसे अंदर प्रवेश कर जा रहे हैं इसे भी देखा जायेगा इसकी भी जांच की जाएगी.
साथ ही उन्होंने बिहार के बिहार शरीफ में तबलीगी जलसे में शामिल जिले के 12 लोगों की पहचान करने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस द्वारा उन सभी के बारे में बताया गया था, जिसके बाद सभी की पहचान हो चुकी है जिसमें से कई लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया गया है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 'अब तक 56', रांची में मिले सात नए मामले
धनबाद जिले के लिए राहत भरी बात यह है कि पीएमसीएच धनबाद में अब जांच और भी तेज हो गई है. वहीं 2 मरीज की पुष्टि होने के बाद अभी फिलहाल और मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है, जिससे धनबाद वासियों ने राहत की सांस ली है.