ETV Bharat / state

Navratri 2023: पूजा पंडालों में देर रात पहुंचे धनबाद के डीसी और एसएसपी, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश - dhanabd dc and ssp inspected puja pandals

कोयलांचल में शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है. धनबाद के डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने देर रात पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पाई गई चूक को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए. dhanabd dc and ssp inspected puja pandals

Dhanabd DC inspected puja pandals
पूजा पंडालों का धनबाद डीसी और एसएसपी ने निरीक्षण किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 11:48 AM IST

पूजा पंडालों का धनबाद डीसी और एसएसपी ने निरीक्षण किया

धनबाद: कोयलांचल में दुर्गा पूजा धूमधाम से लोग मना रहे हैं. धनबाद शहर सहित अन्य स्थानों में बने पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां के दर्शन को उमड़ रही है. डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों की विधि व्यवस्था का निरीक्षण शनिवार (21 अक्टूबर) देर रात को किया.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: दुर्गा पूजा को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी और एसपी ने बाइक से लिया पंडालों का जायजा

धनबाद शहर के साथ-साथ झरिया, गोविंदपुर, कतरास, राजगंज सहित अन्य पूजा पंडालों का भी निरीक्षण डीसी और एसपी के द्वारा किया गया. इस दौरान सिटी एसपी अजित कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम उदय रजक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमल कांत गुप्ता, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश: निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश डीसी ने पूजा कमेटी के सदस्यों को दिया. वहीं कुछ पूजा पंडालों में गंदगी और सुरक्षा व्यवस्था में चूक को देखते हुए उन्हें ठीक करने का आदेश दिया. साथ ही डीसी ने सफाईकर्मियों के बारे में जानकारी ली. मौके पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को भी पूजा को लेकर दिशा निर्देश दिया.

डीसी ने क्या कहा: वहीं डीसी वरुण रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है. सुरक्षा-सफाई व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन जुटा हुआ है.

एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी ने कहा कि जिले के विभिन्न पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया है. सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती है. निर्भीक होकर लोग पूजा का आनंद लें. कहा कि अगर कोई भी गलत काम करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

पूजा पंडालों का धनबाद डीसी और एसएसपी ने निरीक्षण किया

धनबाद: कोयलांचल में दुर्गा पूजा धूमधाम से लोग मना रहे हैं. धनबाद शहर सहित अन्य स्थानों में बने पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां के दर्शन को उमड़ रही है. डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों की विधि व्यवस्था का निरीक्षण शनिवार (21 अक्टूबर) देर रात को किया.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: दुर्गा पूजा को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी और एसपी ने बाइक से लिया पंडालों का जायजा

धनबाद शहर के साथ-साथ झरिया, गोविंदपुर, कतरास, राजगंज सहित अन्य पूजा पंडालों का भी निरीक्षण डीसी और एसपी के द्वारा किया गया. इस दौरान सिटी एसपी अजित कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम उदय रजक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमल कांत गुप्ता, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश: निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश डीसी ने पूजा कमेटी के सदस्यों को दिया. वहीं कुछ पूजा पंडालों में गंदगी और सुरक्षा व्यवस्था में चूक को देखते हुए उन्हें ठीक करने का आदेश दिया. साथ ही डीसी ने सफाईकर्मियों के बारे में जानकारी ली. मौके पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को भी पूजा को लेकर दिशा निर्देश दिया.

डीसी ने क्या कहा: वहीं डीसी वरुण रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है. सुरक्षा-सफाई व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन जुटा हुआ है.

एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी ने कहा कि जिले के विभिन्न पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया है. सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती है. निर्भीक होकर लोग पूजा का आनंद लें. कहा कि अगर कोई भी गलत काम करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.