ETV Bharat / state

रांची में डिप्टी मेयर ने की फुटपाथ दुकानदारों के लिए राहत पैकेज की मांग, सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र - डिप्टी मेयर ने की बिजली बिल माफ करने की मांग

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए फुटपाथ दुकानदारों और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राहत पैकेज देने की मांग की है. उन्होंने पत्र के माध्यम से उनको हो रही समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

Deputy Mayor demand to waive electricity bill
डिप्टी मेयर ने सीएम को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:03 PM IST

रांची: राजधानी में डिप्टी मेयर ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राहत पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में लागू लॉकडाउन से शहरी क्षेत्र समेत पूरे झारखंड में फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. उनका रोजगार पिछले 2 महीने से बंद है. ऐसे में प्रत्येक फुटपाथ दुकानदार को चिन्हित कर उन्हें 25,000 रुपये का राहत पैकेज दिया जाना चाहिए.

साथ ही उनके रोजगार को चालू करने के लिए सुलभ ऋण प्रदान करने पर निर्णय लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि मध्यमवर्गीय परिवार के 3 महीने का बिजली बिल और पानी का बिल पूरी तरह से माफ किया जाना चाहिए, ताकि मध्यमवर्गीय परिवारों को कोरोना काल में कुछ राहत मिल सके. उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड इनरोलमेंट के लिए पुरानी प्रक्रिया बहाल की जानी चाहिए. इससे लाभुकों को राशन कार्ड बनाने में कोई परेशानी नहीं हो.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 290, बुधवार को मिले 46 पॉजिटिव

उन्होंने कहा है कि लगातार सक्षम लोगों को राशन कार्ड जमा करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. ऐसे में विवादास्पद स्थिति है. इसे संज्ञान में लेते हुए सही दिशा-निर्देश दिया जाए. उन्होंने हाइवे पर दीदी किचन खोलने के मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि दीदी किचन इस संकट की घड़ी में लगातार चले, ताकि जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन मिल सके.

रांची: राजधानी में डिप्टी मेयर ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राहत पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में लागू लॉकडाउन से शहरी क्षेत्र समेत पूरे झारखंड में फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. उनका रोजगार पिछले 2 महीने से बंद है. ऐसे में प्रत्येक फुटपाथ दुकानदार को चिन्हित कर उन्हें 25,000 रुपये का राहत पैकेज दिया जाना चाहिए.

साथ ही उनके रोजगार को चालू करने के लिए सुलभ ऋण प्रदान करने पर निर्णय लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि मध्यमवर्गीय परिवार के 3 महीने का बिजली बिल और पानी का बिल पूरी तरह से माफ किया जाना चाहिए, ताकि मध्यमवर्गीय परिवारों को कोरोना काल में कुछ राहत मिल सके. उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड इनरोलमेंट के लिए पुरानी प्रक्रिया बहाल की जानी चाहिए. इससे लाभुकों को राशन कार्ड बनाने में कोई परेशानी नहीं हो.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 290, बुधवार को मिले 46 पॉजिटिव

उन्होंने कहा है कि लगातार सक्षम लोगों को राशन कार्ड जमा करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. ऐसे में विवादास्पद स्थिति है. इसे संज्ञान में लेते हुए सही दिशा-निर्देश दिया जाए. उन्होंने हाइवे पर दीदी किचन खोलने के मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि दीदी किचन इस संकट की घड़ी में लगातार चले, ताकि जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन मिल सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.