रांची: राजधानी में डिप्टी मेयर ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राहत पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में लागू लॉकडाउन से शहरी क्षेत्र समेत पूरे झारखंड में फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. उनका रोजगार पिछले 2 महीने से बंद है. ऐसे में प्रत्येक फुटपाथ दुकानदार को चिन्हित कर उन्हें 25,000 रुपये का राहत पैकेज दिया जाना चाहिए.
साथ ही उनके रोजगार को चालू करने के लिए सुलभ ऋण प्रदान करने पर निर्णय लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि मध्यमवर्गीय परिवार के 3 महीने का बिजली बिल और पानी का बिल पूरी तरह से माफ किया जाना चाहिए, ताकि मध्यमवर्गीय परिवारों को कोरोना काल में कुछ राहत मिल सके. उन्होंने कहा है कि राशन कार्ड इनरोलमेंट के लिए पुरानी प्रक्रिया बहाल की जानी चाहिए. इससे लाभुकों को राशन कार्ड बनाने में कोई परेशानी नहीं हो.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 290, बुधवार को मिले 46 पॉजिटिव
उन्होंने कहा है कि लगातार सक्षम लोगों को राशन कार्ड जमा करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. ऐसे में विवादास्पद स्थिति है. इसे संज्ञान में लेते हुए सही दिशा-निर्देश दिया जाए. उन्होंने हाइवे पर दीदी किचन खोलने के मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि दीदी किचन इस संकट की घड़ी में लगातार चले, ताकि जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन मिल सके.