धनबाद: जिले के बाघमारा के बीसीसीएल बरोरा एरिया वन अंतर्गत मुराईडीह में संचालित माइनोप भूमिगत खदान में स्थानीयता के आधार पर नियोजन की मांग को लेकर महागठबंधन समर्थित दलों की ओर से संयुक्त रूप से धरना दिया जा रहा है. इस सप्ताहव्यापी धरना का रविवार को आखरी दिन था.
इस बीच धरनार्थियों का बाघमारा बीडीओ की मध्यक्षता में बीसीसीएल प्रबंधन और माइनोप कंपनी के साथ वार्ता भी हुई थी. लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनने पर वार्ता विफल रही थी और आक्रोशित धरनार्थी पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर से कंपनी का चक्का जाम करने का फैसला लिया था. इसी को लेकर जिला प्रशासन धनबाद एसडीओ की ओर से माइनोप कंपनी के परिक्षेत्र में धारा 144 शाम से ही लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें-बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार: अर्जुन मुंडा
इस दौरान धरनास्थल पर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पहुंचे. उन्होंने कहा कि धनबाद एसडीओ से दूरभाष पर बात हुई है और 15 दिसंबर को वार्ता के लिए बुलाया गया है. वहीं, मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से धरना स्थल माइनोप कंपनी पर धारा 144 लगाई गई है, जिसमें 5 से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं हो सकते है और कोई भी ध्वनि प्रसारण यंत्र और धरना नहीं किया जा सकता है.