ETV Bharat / state

माइनोप आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन को लेकर धरना प्रदर्शन, लगाई गई धारा 144 - धनबाद के माइनोप आउटसोर्सिंग कंपनी में धरनास्थल पर लगाई गई धारा 144

धनबाद के मुराईडीह में संचालित माइनोप भूमिगत खदान में स्थानीयता के आधार पर नियोजन की मांग को लेकर महागठबंधन समर्थित दलों की ओर से संयुक्त रूप से धरना दिया जा रहा है. इसी कड़ी में धरनार्थियों से बात करने धरनास्थल पर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पहुंचे.

Demonstration in Minop outsourcing company in dhanbad
Demonstration in Minop outsourcing company in dhanbad
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:13 PM IST

धनबाद: जिले के बाघमारा के बीसीसीएल बरोरा एरिया वन अंतर्गत मुराईडीह में संचालित माइनोप भूमिगत खदान में स्थानीयता के आधार पर नियोजन की मांग को लेकर महागठबंधन समर्थित दलों की ओर से संयुक्त रूप से धरना दिया जा रहा है. इस सप्ताहव्यापी धरना का रविवार को आखरी दिन था.

इस बीच धरनार्थियों का बाघमारा बीडीओ की मध्यक्षता में बीसीसीएल प्रबंधन और माइनोप कंपनी के साथ वार्ता भी हुई थी. लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनने पर वार्ता विफल रही थी और आक्रोशित धरनार्थी पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर से कंपनी का चक्का जाम करने का फैसला लिया था. इसी को लेकर जिला प्रशासन धनबाद एसडीओ की ओर से माइनोप कंपनी के परिक्षेत्र में धारा 144 शाम से ही लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें-बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार: अर्जुन मुंडा

इस दौरान धरनास्थल पर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पहुंचे. उन्होंने कहा कि धनबाद एसडीओ से दूरभाष पर बात हुई है और 15 दिसंबर को वार्ता के लिए बुलाया गया है. वहीं, मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से धरना स्थल माइनोप कंपनी पर धारा 144 लगाई गई है, जिसमें 5 से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं हो सकते है और कोई भी ध्वनि प्रसारण यंत्र और धरना नहीं किया जा सकता है.

धनबाद: जिले के बाघमारा के बीसीसीएल बरोरा एरिया वन अंतर्गत मुराईडीह में संचालित माइनोप भूमिगत खदान में स्थानीयता के आधार पर नियोजन की मांग को लेकर महागठबंधन समर्थित दलों की ओर से संयुक्त रूप से धरना दिया जा रहा है. इस सप्ताहव्यापी धरना का रविवार को आखरी दिन था.

इस बीच धरनार्थियों का बाघमारा बीडीओ की मध्यक्षता में बीसीसीएल प्रबंधन और माइनोप कंपनी के साथ वार्ता भी हुई थी. लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनने पर वार्ता विफल रही थी और आक्रोशित धरनार्थी पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर से कंपनी का चक्का जाम करने का फैसला लिया था. इसी को लेकर जिला प्रशासन धनबाद एसडीओ की ओर से माइनोप कंपनी के परिक्षेत्र में धारा 144 शाम से ही लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें-बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार: अर्जुन मुंडा

इस दौरान धरनास्थल पर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पहुंचे. उन्होंने कहा कि धनबाद एसडीओ से दूरभाष पर बात हुई है और 15 दिसंबर को वार्ता के लिए बुलाया गया है. वहीं, मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से धरना स्थल माइनोप कंपनी पर धारा 144 लगाई गई है, जिसमें 5 से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं हो सकते है और कोई भी ध्वनि प्रसारण यंत्र और धरना नहीं किया जा सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.