ETV Bharat / state

Demonstration In Dhanbad: महुदा मोड़ के समीप पंचायत प्रतिनिधियों संग ग्रामीणों ने दिया धरना, राधानगर को प्रखंड घोषित करने की मांग

राधनगर को प्रखंड घोषित करने की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है. इस मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने महुदा मोड़ स्थित विनोद चौक पर धरना दिया और अपनी आवाज बुलंद की.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-March-2023/jh-dha-02-mang-visbyte-jh10002_21032023160043_2103f_1679394643_1.jpg
Demonstration In Dhanbad
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:22 PM IST

धनबादः महुदा नागरिक मंच के बैनर तले राधानगर को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर महुदा मोड़ स्थित विनोद चौक पर पंचायत जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और विधायक प्रतिनिधि ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पूर्व में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भी राधानगर को प्रखंड बनाने की आवाज सदन में उठायी थी, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इस कारण स्थानीय लोगों को प्रखंड से जुड़े कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है. राधानगर को प्रखंड के दर्जा मिलने के बाद स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढे़ं-Dhanbad News: धनबाद में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने किया सड़क जाम, बीबीएमकेयू प्रबंधन पर मनमानी का आरोप

राधनगर को प्रखंड नहीं घोषित किए जाने से लोगों में नाराजगीः धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि जिले के राधानगर को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव भेजने के बावजूद सरकार राधानगर को प्रखंड बनाने में देर कर रही है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी असंतोष है. धरना में पंचायत जनप्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, बाघमारा विधायक प्रतिनिधि सहित कफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

लंबे समय से लोग कर रहे हैं राधानगर को प्रखंड बनाने की मांगः इस संबंध में धरना संयोजक धनेश्वर महतो ने कहा कि राधानगर प्रखंड की मांग वर्ष 2010 से चली आ रही है. इसको लेकर के बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने कई बार सदन में मामले को उठाया था. फिलहाल बाघमारा प्रखंड में 61 पंचायत हैं. जिससे 21 और धनबाद प्रखंड से नौ पंचायतों को काटकर राधानगर प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पूर्व में दिया जा चुका है.

सरकार राधानगर को जल्द घोषित करे प्रखंडः क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर राधानगर प्रखंड अलग हो जाता है तो आम जनता को अपने कार्यों के निष्पादन में काफी सहूलियत होगी और विकास का कार्य तेजी से हो सकेगा. धरना स्थल पर उपस्थित बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने कहा कि अगर राधानगर को जल्द ही प्रखंड का दर्जा नहीं दिया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. सड़क से लेकर सदन तक इसकी मांग की जाएगी.

धनबादः महुदा नागरिक मंच के बैनर तले राधानगर को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर महुदा मोड़ स्थित विनोद चौक पर पंचायत जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और विधायक प्रतिनिधि ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पूर्व में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भी राधानगर को प्रखंड बनाने की आवाज सदन में उठायी थी, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इस कारण स्थानीय लोगों को प्रखंड से जुड़े कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है. राधानगर को प्रखंड के दर्जा मिलने के बाद स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढे़ं-Dhanbad News: धनबाद में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने किया सड़क जाम, बीबीएमकेयू प्रबंधन पर मनमानी का आरोप

राधनगर को प्रखंड नहीं घोषित किए जाने से लोगों में नाराजगीः धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि जिले के राधानगर को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव भेजने के बावजूद सरकार राधानगर को प्रखंड बनाने में देर कर रही है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी असंतोष है. धरना में पंचायत जनप्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, बाघमारा विधायक प्रतिनिधि सहित कफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

लंबे समय से लोग कर रहे हैं राधानगर को प्रखंड बनाने की मांगः इस संबंध में धरना संयोजक धनेश्वर महतो ने कहा कि राधानगर प्रखंड की मांग वर्ष 2010 से चली आ रही है. इसको लेकर के बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने कई बार सदन में मामले को उठाया था. फिलहाल बाघमारा प्रखंड में 61 पंचायत हैं. जिससे 21 और धनबाद प्रखंड से नौ पंचायतों को काटकर राधानगर प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पूर्व में दिया जा चुका है.

सरकार राधानगर को जल्द घोषित करे प्रखंडः क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर राधानगर प्रखंड अलग हो जाता है तो आम जनता को अपने कार्यों के निष्पादन में काफी सहूलियत होगी और विकास का कार्य तेजी से हो सकेगा. धरना स्थल पर उपस्थित बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने कहा कि अगर राधानगर को जल्द ही प्रखंड का दर्जा नहीं दिया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. सड़क से लेकर सदन तक इसकी मांग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.