ETV Bharat / state

धनबाद जिला के सरकारी स्कूल की अनदेखी, आज भी इनके नाम के आगे लिखा है हरिजन! - झारखंड न्यूज

हरिजन शब्द को सरकारी विभागों में प्रयोग से पूरी तरह से हटा दिया गया है. लेकिन धनबाद जिला के सरकारी स्कूलों खासकर प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित स्कूलों के नाम में अब भी हरिजन शब्द लिखा हुआ है. इसको हटाने की मांग लोगों के द्वारा की जा रही है. Demand to remove Harijan word written in government schools.

Demand to remove Harijan word written in government schools of Dhanbad district
धनबाद जिला के सरकारी स्कूलों में लिखे हरिजन शब्द को हटाने की मांग
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 8:35 AM IST

धनबाद जिला के सरकारी स्कूलों में लिखे हरिजन शब्द को हटाने की मांग

धनबादः सरकारी स्कूल के नाम के आगे लिखा हरिजन शब्द बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा. शिक्षकों ने हरिजन शब्द को हटाने की मांग की है. इसको लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा विधानसभा के सत्र में वो सरकारी स्कूल से हरिजन शब्द हटाने की मांग को जोरशोर के साथ उठाएंगे.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: स्कूल नहीं खेतों से पानी लाकर पीते हैं बच्चे, अधिकारियों को नहीं है चिंता!

धनबाद जिला के सरकारी स्कूल खासकर, प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित विद्यालयों के नाम के साथ हरिजन शब्द आज भी लिखा है. जिले के 32 स्कूल में आज भी हरिजन शब्द का उपयोग किया जा रहा है. इस शब्द को हटाने को लेकर तीन साल पहले प्रस्ताव भी लाया गया था लेकिन प्रस्ताव को अमल में नहीं लाया जा सका. हरिजन शब्द का उपयोग सरकारी स्तर पर समाप्त कर दिया गया है. इसके बावजूद जिला शिक्षा विभाग में इस शब्द का उपयोग हो रहा है.

बाघमारा अंचल के बासजोड़ा में स्थित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय के नाम के आगे हरिजन शब्द जोड़ा हुआ है. ऐसे ही जिले के अन्य स्कूलों में यह शब्द लिखा हुआ है. स्कूल के शिक्षक ने कहा कि हरिजन बस्ती होने के कारण इस शब्द का प्रयोग किया जाता है लेकिन यह शब्द नहीं लिखा जाना चाहिये. तीन साल पहले इसे हटाने की बात विभाग के तरफ से कही गई थी लेकिन उसके बाद विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं हुआ. बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है विभाग से जब तक कोई आदेश नहीं आता शब्द को वह नहीं हटा सकते, यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरिजन शब्द को खत्म सरकारी विभागों से हटा दिया है. लेकिन झारखंड में अभी भी स्कूलों में यह शब्द नाम के आगे पीछे प्रयोग किया जाता है. इस सरकार को विकास कार्य से कोई मतलब नहीं है, सरकार को कोयला चोरी से केवल मतलब है, सरकार तो कहीं ओर ही बिजी है. विधायक ने आश्वस्त किया कि वो विधानसभा के शीतकालीन सत्र में स्कूलों से हरिजन शब्द हटाने की मांग को सदन में जरूर उठाएंगे.

इतना ही नहीं स्कूल के एड्रेस कोड को लेकर या जिस स्थान पर इस शब्द का उपयोग हो रहा है उस स्थान में दलित समाज के लोगों के अधिक संख्या होने की दलील दी जा रही है. लेकिन हरिजन शब्द हटाने की दिशा में प्रस्ताव जो लाया गया वह ठंडे बस्ते में चला गया है. इस शब्द का प्रतिकूल प्रभाव कहीं न कहीं यहां पढ़ने वाले नौनिहालों के दिमाग पर पड़ रहा है. हालांकि यह शब्द शिक्षा विभाग के चलन से कब समाप्त होगा इसका इंतजार करना होगा.

धनबाद जिला के सरकारी स्कूलों में लिखे हरिजन शब्द को हटाने की मांग

धनबादः सरकारी स्कूल के नाम के आगे लिखा हरिजन शब्द बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा. शिक्षकों ने हरिजन शब्द को हटाने की मांग की है. इसको लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा विधानसभा के सत्र में वो सरकारी स्कूल से हरिजन शब्द हटाने की मांग को जोरशोर के साथ उठाएंगे.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: स्कूल नहीं खेतों से पानी लाकर पीते हैं बच्चे, अधिकारियों को नहीं है चिंता!

धनबाद जिला के सरकारी स्कूल खासकर, प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित विद्यालयों के नाम के साथ हरिजन शब्द आज भी लिखा है. जिले के 32 स्कूल में आज भी हरिजन शब्द का उपयोग किया जा रहा है. इस शब्द को हटाने को लेकर तीन साल पहले प्रस्ताव भी लाया गया था लेकिन प्रस्ताव को अमल में नहीं लाया जा सका. हरिजन शब्द का उपयोग सरकारी स्तर पर समाप्त कर दिया गया है. इसके बावजूद जिला शिक्षा विभाग में इस शब्द का उपयोग हो रहा है.

बाघमारा अंचल के बासजोड़ा में स्थित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय के नाम के आगे हरिजन शब्द जोड़ा हुआ है. ऐसे ही जिले के अन्य स्कूलों में यह शब्द लिखा हुआ है. स्कूल के शिक्षक ने कहा कि हरिजन बस्ती होने के कारण इस शब्द का प्रयोग किया जाता है लेकिन यह शब्द नहीं लिखा जाना चाहिये. तीन साल पहले इसे हटाने की बात विभाग के तरफ से कही गई थी लेकिन उसके बाद विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं हुआ. बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है विभाग से जब तक कोई आदेश नहीं आता शब्द को वह नहीं हटा सकते, यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरिजन शब्द को खत्म सरकारी विभागों से हटा दिया है. लेकिन झारखंड में अभी भी स्कूलों में यह शब्द नाम के आगे पीछे प्रयोग किया जाता है. इस सरकार को विकास कार्य से कोई मतलब नहीं है, सरकार को कोयला चोरी से केवल मतलब है, सरकार तो कहीं ओर ही बिजी है. विधायक ने आश्वस्त किया कि वो विधानसभा के शीतकालीन सत्र में स्कूलों से हरिजन शब्द हटाने की मांग को सदन में जरूर उठाएंगे.

इतना ही नहीं स्कूल के एड्रेस कोड को लेकर या जिस स्थान पर इस शब्द का उपयोग हो रहा है उस स्थान में दलित समाज के लोगों के अधिक संख्या होने की दलील दी जा रही है. लेकिन हरिजन शब्द हटाने की दिशा में प्रस्ताव जो लाया गया वह ठंडे बस्ते में चला गया है. इस शब्द का प्रतिकूल प्रभाव कहीं न कहीं यहां पढ़ने वाले नौनिहालों के दिमाग पर पड़ रहा है. हालांकि यह शब्द शिक्षा विभाग के चलन से कब समाप्त होगा इसका इंतजार करना होगा.

Last Updated : Nov 10, 2023, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.