धनबाद: जिले के हीरापुर इलाके के आदर्श नगर में रहने वाले एक 23 वर्षीय डिलीवरी बॉय की मौत हो गई. देर शाम डॉक्टरों की टीम ने कोरोना वायरस की जांच के लिए उसका सैंपल लिया है. दरअसल इस युवक को पीएमसीएच में क्वॉरेंटाइन किया गया था, लेकिन वह भाग कर अपना घर चला गया था. मौत से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पीएमसीएच में इस युवक की जांच की गई थी इसे बुखार था, जिसके बाद इसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था और वही क्वॉरेंटाइन में था, लेकिन वहां से चुपके से वह फरार होकर घर चला गया.
यह युवक ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाली एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. लगभग 10 दिन पहले ही उसकी जांच पीएमसीएच में की गई थी. फिलहाल डॉ. भी कुछ स्पष्ट कहने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः कोरोना पॉजिटिव आरपीएफ जवान मिलने से हड़कंप, घाटशिला में था पोस्टेड
डॉक्टर ने कहा है कि जांच के लिए सैंपल लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है, लेकिन जिस तरीके से क्वॉरेंटाइन सेंटर से संदिग्ध भाग रहे हैं, इससे क्वॉरेंटाइन सेंटर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.